The Lallantop

एक ही परिवार की तीन बेटियां एकसाथ पुलिस में भर्ती, पिता की बात सबको सुननी चाहिए!

Uttar Pradesh: होली के ठीक एक दिन पहले UP Police Constable Final Result आया. जिसमें Jaunpur की रहने वाली तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर अपने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया.

post-main-image
तीनों बहनें स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल सिंह चौहान की पोतियां हैं (फोटो: यूपीतक)

होली के ठीक एक दिन पहले यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आया. और यूपी के जौनपुर में रहने वाली तीन सगी बहनों की खुशियां दोगुनी हो गई (UP Constable Result). एक ही परिवार में रहने वाली तीन बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर अपने पूरे परिवार को गौरवान्वित कर दिया. तीनों बहनें स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल सिंह चौहान की पोतियां हैं, जिनकी 2002 में मृत्यु हो गई थी. खुशबू सिंह (24), कविता चौहान (22) और सोनाली चौहान (20) ने अपने पहले ही प्रयास में सिलेक्शन लिया है.

चार सालों से कर रहीं है तैयारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, खुशबू सिंह ने शनिवार, 15 मार्च को बताया कि तीनों बहनें सिलेक्शन के लिए पिछले चार सालों से मेहनत कर रही थी. खुशबू ने बताया,

‘हम लगातार एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे थे, क्योंकि हमारे पास प्रेरणा के लिए कोई नहीं था. हम तीनों ने अपने पहले प्रयास में ही चयन प्रक्रिया को पास कर लिया.’

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से तीनों बहनें एक सख्त दिनचर्या का पालन कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, खुशबू नेशनल लेवल की ‘खो-खो’ खिलाड़ी हैं तो सोनाली भी नेशनल लेवल पर मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हैं. वहीं, कविता एक स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी हैं. तीनों बहनें रोजाना 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर खेल के मैदान तक पहुंचती हैं. इसके बाद वे प्रैक्टिस करती हैं.

पिता स्वतंत्र कुमार चौहान अपनी बेटियों की नौकरी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा,

‘यह हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि मेरी तीनों बेटियां पुलिस कांस्टेबल के रूप में चुनी गई हैं. इससे दूसरों को यह समझने की प्रेरणा मिलेगी कि बेटियां भी बेटों जितनी ही सक्षम हैं.’

स्वतंत्र कुमार ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटियों को हमेशा महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे उनके परिवार को गर्व हो. बता दें कि तीनों बहनें अपने परिवार और गांव की पहली महिला हैं जो पुलिस में भर्ती हुई हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक का गुजरात कनेक्शन, मास्टरमाइंड पर क्या पता चला?

48 लाख लोगों ने किया था आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने गुरुवार, 13 मार्च को कांस्टेबल के पद पर सीधी भर्ती-2023 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 60,244 कांस्टेबल पदों के लगभग 48 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इसके लिए पिछले साल लिखित परीक्षा हुई थी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ और फिर फिजिकल टेस्ट हुआ. 

वीडियो: म्याऊं: मां बाप से ये 5 बातें सुन-सुनकर थक चुकी है बेटियां