बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गई थी. दूल्हा स्टेज पर पहुंच चुका था. और अपनी दुल्हन की राह देख रहा था. तभी अचानक एक दूसरी महिला स्टेज पर आ गई. और जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते. उन्होंने दूल्हे की धुनाई शुरू कर दी. साथ में बीच-बचाव करने आए दूल्हे के घरवालों की भी पिटाई हुई. महिला का आरोप था कि दूल्हा बिना उनको तलाक दिए दूसरी शादी कर रहा था. हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया. और अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दूसरी शादी कर रहा था शख्स, पहली पत्नी ने आकर स्टेज पर सरेआम धुनाई कर दी
Uttar Pradesh के Jhansi में एक शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ. यहां दूल्हे की पहली पत्नी शादी में पहुंच गई. और फिर कुछ ऐसा हुआ कि मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया.

यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Jhansi) के झांसी जिले का है. झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव स्थित नूर गार्डन मैरेज हॉल में विद्या प्रकाश विक्रम के बेटे दिव्य प्रकाश विक्रम की शादी हो रही थी. दिव्य प्रकाश धूमधाम से बारात लेकर मैरेज हॉल पहुंचे. शुरुआती रस्मों के बाद उनको स्टेज पर बिठाया गया. विक्रम स्टेज पर बैठे ही थे कि एक महिला अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गईं. और दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब उन्हे रोकने का प्रयास हुआ तो फिर हंगामा शुरू कर दिया. काफी हंगामा होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रही महिला को अपने साथ थाने ले आई. जहां पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सारिका बताया. सारिका के अनुसार वह दूल्हे की पहली पत्नी हैं.
सारिका ने आगे बताया कि उनकी शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के तीन महीने बाद पति ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगीं. उनके मुताबिक अभी उनका मामला कोर्ट में चल रहा है. और तलाक का केस फाइनल नहीं हुआ है.
वहीं दूल्हे ने बताया कि सारिका शादी के बाद उनके घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके भाग गई थी. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कई बार सारिका को नोटिस भेजा. लेकिन उनकी ओर से किसी ने रिसीव नहीं किया. फिर कोर्ट ने विज्ञापन निकलवाया. फिर भी सारिका की ओर से कोई नहीं पहुंचा. जिसके बाद कोर्ट ने 20 अप्रैल 2024 को एक पक्षीय तलाक करा दिया.
दिव्य प्रकाश ने आगे बताया कि तलाक के बाद उन्होंने दूसरी लड़की वंदना से शादी तय की. और उनके पास तलाक के कागज भी हैं. झांसी के सर्किल ऑफिसर रामवीर सिंह ने बताया,
2 फरवरी को 112 डायल नंबर से सूचना मिली कि एक शादी समारोह में झगड़ा हो रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. और दोनों पक्षों को थाने लाया गया.
ये भी पढ़ें - दूल्हा 150 बाराती लेकर पहुंचा, पूरे शहर में बारात घर ही नहीं मिला, शादी ऑनलाइन तय की थी
उन्होंने आगे बताया कि दिव्य प्रकाश की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनका तलाक नहीं हुआ है. लेकिन डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद दूल्हा पक्ष सही पाया गया. अप्रैल 2024 में उनका तलाक हो चुका है.
वीडियो: पड़ताल: दूल्हा देखता रहा और प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया, क्या है वायरल वीडियो का सच?