The Lallantop

हाथरस : स्कूल में छुट्टी हो जाए इसलिए आठवीं के छात्र ने की थी कृतार्थ की हत्या!

Uttar Pradesh के Hathras में कृतार्थ की हत्या के मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. पुलिस की शुरुआती जांच में कहा गया था कि स्कूल के मैनेजर ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में छात्र की बलि दी थी. लेकिन अब पुलिस की चार्जशीट में 8वीं क्लास के एक छात्र को आरोपी बनाया गया है.

post-main-image
हाथरस कृतार्थ हत्याकांड में एक नया ट्विस्ट आया है. (इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश का हाथरस (Uttar Pradesh Hathras) एक बार फिर से खबरों में है. वजह है कृतार्थ हत्याकांड. (Kritarth Murder Case) इस केस में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में DL पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और उनके पिता समेत 5 आरोपियों को हत्या के आरोपों में क्लीन चिट दे दी है. पुलिस ने उन्हें सिर्फ सबूत मिटाने और अपराध की सूचना न देने का दोषी माना है. जबकि स्कूल के ही 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को कृतार्थ की हत्या का आरोपी बनाया है. पुलिस ने 13 साल के नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

आजतक से जुड़े राजेश सिंघल की रिपोर्ट के मुताबिक, कृतार्थ हाथरस के DL पब्लिक स्कूल रसगवां में क्लास दो का छात्र था. वह स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 22 सितंबर 2024 की रात को हॉस्टल के हॉल में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उस वक्त पुलिस ने स्कूल के मैनेजर, प्रिंसिपल और दो टीचर सहित 5 लोगों को जेल भेज दिया था. शुरुआती जांच के आधार पर बताया गया था कि तंत्र-मंत्र के लिए बच्चे की हत्या की गई. लेकिन 23 दिसंबर को पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की उसमें अलग ही कहानी निकल कर आई है.

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी छात्र ने बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. वो छुट्टी लेकर घर जाना चाहता था. मगर उसे छु्ट्टी नहीं मिल रही थी. इसलिए उसने कृतार्थ की हत्या का प्लान बनाया. ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए. उसने एक वीडियो भी देखा था कि अगर किसी छात्र की मौत हो जाए तो स्कूल कई दिन के लिए बंद हो सकता है. इसलिए उसने कृतार्थ की अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें - हाथरस स्कूल हत्याकांड: जो बच्चा 'बलि' से बच गया था, उसने सब बता दिया है

पुलिस ने स्कूल के पीछे की झाड़ियों से अंगोछा बरामद कर लिया है. और 13 वर्षीय छात्र को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. वहीं स्कूल के मैनेजर सहित गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को 24 दिसंबर को जमानत मिल गई है. कृतार्थ के परिवारवालों ने पुलिस की जांच से असहमति जताई है. उनका मानना है कि पुलिस ने पैसे लेकर गलत चार्जशीट दाखिल की है. वह इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी मदद लेंगे.

वीडियो: हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से राहुल गांधी की मुलाकात. क्या बात हुई?