The Lallantop

UP Bye Election Results: सीसामऊ में फिर दौड़ी साइकिल

Sishamau Bye Election Results: सपा की नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से हराया

post-main-image
उत्तर प्रदेश के सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत (फोटो- सोशल )

Sishamau Bye Election Results: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर एक बार फिर जीत हासिल की है. इस चुनाव में सपा की नसीम सोलंकी का मुकाबला बीजेपी के सुरेश अवस्थी से था. सपा प्रत्याशी ने इस सीट पर 69,714 वोट प्राप्त किए, जबकि बीजेपी को 61,150 वोट मिले. नसीम सोलंकी ने सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से हराया. तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार. उनको मिले 1410 वोट.

यह सीट पहले सपा के इरफान सोलंकी के पास थी, जिन्होंने लगातार तीन बार इस सीट से जीत दर्ज की थी. इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसके चलते उपचुनाव कराए गए. उसके बाद सपा ने नसीम सोलंकी को टिकट देने का निर्णय लिया. नसीम सोलंकी पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी की पत्नी हैं. 

यह भी पढ़ें -  Maharashtra Elections Results: अणुशक्ति नगर में एकदम आखिर-आखिर में पीछे हो गए फहाद, पत्नी स्वरा ने उठाए EVM पर सवाल

सीसामऊ सीट का राजनीतिक रूप से काफ़ी महत्व है. ये सीट सपा की साख से जुड़ी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट पर प्रचार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी थी. इसके अलावा, शिवपाल यादव और डिंपल यादव जैसे कई प्रमुख नेता भी यहां पहुंचे थे. दूसरी ओर, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो और जनसभा का आयोजन किया.

इस सीट का इतिहास काफी रोचक है. 2007 में कांग्रेस के संजीव दरियाबादी ने यहां जीत हासिल की थी, लेकिन 2012 में इरफान सोलंकी ने इस सीट को सपा के खाते में डाल दिया और तब से यह सीट सपा का गढ़ बन गई है. बीजेपी ने आखिरी बार 1996 में यहां जीत हासिल की थी, उसके बाद से इस सीट से बीजेपी नहीं जीत पाई है.

20 नवंबर को इस सीट पर मतदान हुआ था. चुनाव के दिन इस सीट पर कई झड़प की भी ख़बर सामने आई थी. इन तीखी झड़पों के बीच 49.13 फ़ीसदी का मतदान इस सीट पर हुआ था. मतगणना 23 नवंबर को हुई, जिसमें सपा ने एक बार फिर जीत दर्ज की.

वीडियो: Maharashtra Elections: गाड़ी में EVM मिली तो बवाल कट गया