The Lallantop

टीवी पर बेटी को ढूंढने की अपील कर रहा पिता ही निकला हत्यारा, रेप के बाद बच्ची के किए टुकड़े

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ऐसी क्रूरता आज तक नहीं देखी. बच्ची के शव के टुकड़े कर दिए गए थे. उसके दोनों हाथ शरीर से अलग थे और सिर भी आंशिक रूप से कटा हुआ था.

post-main-image
पीड़िता और आरोपी पिता. (तस्वीर: टोलेडो पुलिस डिपार्टमेंट/सोशल मीडिया)

अमेरिका में एक 13 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. बच्ची कुछ दिनों पहले ओहायो शहर से गायब हुई थी. इसके बाद से ही उसका पिता लोगों से मिन्नतें कर रहा था कि उसकी बेटी को ढूंढने में उसकी मदद करें. बेटी का शव मिलने से एक दिन पहले वो टेलिविजिन पर लोगों से अपील कर रहा था कि कोई उसके बारे में जानकारी दे. लेकिन उसी समय पिता के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जा रहा था. क्योंकि जांच में सामने आया कि बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि पिता ने ही मौत के घाट उतारा है. आरोप है कि उसने अपनी 13 साल की बच्ची का रेप किया, फिर उसकी हत्या कर शव के कई टुकड़े किए.

“ऐसी क्रूरता आज तक नहीं देखी”

पीड़ित बच्ची का नाम केइमानी लैटिग है. वो ओहायो शहर के अपने घर से लापता हो गई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके पिता डेरनेल जोन्स से पूछताछ की. इसी दौरान उन्हें जोन्स पर संदेह हुआ. दरअसल, उसकी बताई गई कुछ जानकारियां गलत साबित हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया. बाद में पुलिस ने ओहायो के टोलेडो नाम की जगह से बच्ची के शव को बरामद कर लिया. 

पुलिस ने जोन्स पर हत्या और आपराधिक हमले का भी आरोप लगाया. खोजबीन शुरू हुई तो पता चला आरोपी पिता फरार हो गया है. वो टोलेडो से लगभग दो घंटे दूर कोलंबस में है. पुलिस की टीम वहां पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि उसके पास बंदूक थी. लिहाजा उसे फायरिंग के बाद पकड़ा गया.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस अधिकारी ब्रायन स्टील ने बताया कि ऐसी क्रूरता उन्होंने आज तक नहीं देखी थी. ब्रायन ने कहा,

“आरोपी (मृतका का पिता) हमारे शहर में रहने वाला एक खतरनाक जानवर है. कुछ ही दिनों के बाद केइमानी अपना 14वां जन्मदिन मनाती. खाली पड़े एक मकान की दूसरी मंजिल पर उसका शव मिला. उसके हाथ शरीर से अलग थे और सिर भी लगभग कटा हुआ था.”

ये भी पढ़ें: नागपुर में बेटी का उत्पीड़न हुआ तो पिता ने किया विरोध, बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या की 

रिपोर्ट के मुताबिक केइमानी टोलेडो के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी. स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिनों में बच्ची के दयालु स्वभाव के लिए उसे सम्मानित किया जाना था. केइमानी अपनी दादी डोरोथी लैटिग और दो कुत्तों के साथ रहती थी. बच्ची की मां तियारा कास्टेन ने बताया कि उन्होंने केइमानी को आखिरी बार 15 मार्च को देखा था. इसके बाद जोन्स उसे अपने साथ ले गया था.

25 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट में गर्दन पर लगे घावों को मौत का कारण बताया गया. अधिकारियों ने अभी तक इस हत्या और रेप की घटना के पीछे का कोई कारण नहीं बताया है.

वीडियो: तारीख: कहानी Zodiac Killer की जो हत्या के बाद लाश पर Z का निशान छोड़ता था