The Lallantop

ट्रंप के टैरिफ से नहीं डर रहा चीन, अमेरिका पर 84% टैरिफ ठोका, हॉलीवुड भी संकट में आ सकता है

बुधवार को ही चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भी अमेरिका की नीतियों की निंदा की. साथ ही चेताया कि ट्रंप के फैसले वैश्विक व्यापार को अस्थिर कर सकते हैं.

post-main-image
चीन-अमेरिका की ट्रेड वॉर से प्रभावित ग्लोबल बाजारय (तस्वीर : इंडिया टुडे)

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में एक नया अपडेट सामने आया है. चीन ने अमेरिका से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 84% कर दी है. पहले ये दर महज 34% थी. इस कदम से चीन ने साफ कर दिया है कि टैरिफ वॉर में वो ट्रंप को काफी परेशान करने वाला है. हाल में अमेरिका ने चीन पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 104% कर दी थी. इसके जवाब में चीन ने ये कदम उठाया है. नए टैरिफ को 10 अप्रैल से लागू किया जाएगा. इसके अलावा चीन कथित तौर पर हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाने का भी विचार कर रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, चीन के वित्त मंत्रालय ने बुधवार, 9 अप्रैल को एक आधिकारिक बयान में इस फैसले की घोषणा की. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाता रहेगा. हम अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

लिन ने अमेरिका के लगाए टैरिफ को एक "दबाव और धमकी का उपकरण" बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की.

WTO में चीन की आपत्ति

बुधवार को ही चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भी अमेरिका की नीतियों की निंदा की. साथ ही चेताया कि ट्रंप के फैसले वैश्विक व्यापार को अस्थिर कर सकते हैं. WTO को सौंपे गए आधिकारिक बयान में चीन ने कहा,

“स्थिति खतरनाक रूप से बिगड़ चुकी है... यह कार्रवाई WTO के नियमों का उल्लंघन है. टैरिफ व्यापार असंतुलन का समाधान नहीं है, बल्कि अमेरिका को ही नुकसान पहुंचाएगा."

मंगलवार, 8 अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. शुरुआत में ट्रंप ने 34% टैरिफ लगाया था, जिस पर चीन ने भी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद अमेरिका ने और टैरिफ जोड़ दिया. इस तरह फरवरी और मार्च के टैरिफ को मिलाकर ये दर 104% तक पहुंच गई है.

हॉलीवुड पर बैन लगाएगा चीन?

ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट में चीन के दो प्रभावशाली ब्लॉगर्स (लियू होंग और रेन यी) के हवाले से कुछ दावे सामने आए. इसके मुताबिक, चीन हॉलीवुड फिल्मों को पूरी तरह से बैन कर सकता है. चीन में हॉलीवुड फिल्मों को 'सेवाओं' की कैटेगरी में रखा गया है, न कि 'वस्तुओं' की. इससे इन फिल्मों को अब तक टैरिफ से छूट मिल जाती थी. लेकिन अब यह स्थिति बदल सकती है.

पिछले कुछ समय में चीन में अमेरिकी फिल्म स्टूडियोज की कमाई कम हुई है. चीनी दर्शक अब हॉलीवुड फिल्मों की जगह चीनी फिल्मों को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में चीन का ये कदम हॉलीवुड को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. फिल्मों के अलावा चीन अमेरिकी कृषि उत्पादों और सेवाओं पर भी टैरिफ बढ़ाने की सोच रहा है.

वीडियो: ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घर पर रेड को लेकर अजय देवगन ने क्या कहा?