The Lallantop

UPSC 2024 Result: पिता पंक्चर लगाते थे, बेटे ने IAS एग्जाम निकाला तो परिवार झूम उठा

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले इकबाल अहमद (Iqabal Ahmad) ने UPSC 2024 परीक्षा में सफलता पाई है. उन्हें 998वीं रैंक मिली है. इकबाल अहमद के पिता मकबूल अहमद साइकिल पंक्चर की दुकान चलाते थे.

post-main-image
UPSC CSE 2024 में इकबाल अहमद को मिली सफलता. (दैनिक भास्कर)

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में 1009 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं. एक-एक कर सबकी कहानियां सामने आने लगी हैं. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले इकबाल अहमद (Iqabal Ahmad) ने UPSC 2024 परीक्षा में सफलता पाई है. उन्हें 998वीं रैंक मिली है. इकबाल अहमद के पिता मकबूल अहमद साइकिल पंक्चर की दुकान चलाते थे.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मकबूल अहमद की पंक्चर की दुकान नंदौर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास थी. पिछले दो सालों से स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनकी दुकान बंद है. मंगलवार, 22 अप्रैल को घोषित नतीजों में इकबाल अहमद का नाम आया, तो पूरे घर में खुशी मनाई गई. मुश्किल हालात के बीच अपने सपनों को पूरा करने के लिए इकबाल ने कठिन मेहनत की है.

इकबाल अहमद के परिवार की बात करें तो वे तीन भाई और दो बहनें हैं. उनके एक भाई पेंटर का काम करते हैं. इकबाल ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन मेंहदावल से पूरी की. फिर उच्च शिक्षा के लिए गोरखपुर चले गए. मौजूदा समय में इकबाल बस्ती जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उनका सपना UPSC में सफल होना था, जो उन्होंने कर दिखाया है.

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैं. दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल हैं, जो एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बीकॉम ग्रेजुएट हैं. तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे, जिन्होंने वीआईटी वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें उम्मीदवारों को तीन चरणों- प्रारंभिक (Pre), मुख्य (Mains) और इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट (Interview cum Personality Test) से गुजरना पड़ता है. हर साल लाखों छात्र-छात्राएं IAS-IPS बनने के लिए इसे अटेम्प्ट करते हैं. लेकिन कुछ ही एस्पिरेंट इसे पास कर पाते हैं.

वीडियो: एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुश्बू पाटनी ने क्या किया जो इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही