The Lallantop

10 दिन पहले दुबई से लौटा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या, ट्रॉली बैग में मिले लाश के टुकड़े

Dubai Return Husband Murdered: देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक गांव है, पटखौली गांव. यहां के किसान जितेंद्र गिरि 19 अप्रैल को हार्वेस्टर लेकर अपने खेत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ट्रॉली बैग पड़ा देखा जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दे दी.

post-main-image
एक किसान ने शव को अपनी खेत पर पड़ा हुआ देखा, फिर पुलिस को इसकी ख़बर दी. (फ़ोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में पत्नी के हाथों पति की हत्या का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी. फिर कथित तौर पर शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की.

38 साल का मृतक नौशाद अहमद 10 दिन पहले ही दुबई से लौटा था. उसके शव के टुकड़े 19 अप्रैल को एक किसान के खेत से बरामद हुए. नौशाद के मर्डर के आरोप में उसकी पत्नी रजिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य दो आरोपियों रुमान और उसके दोस्त हिमांशु की तलाश जारी है.

बात 19 अप्रैल की है. देवरिया के पटखौली गांव के एक किसान के जितेंद्र गिरि 19 अप्रैल को हार्वेस्टर लेकर अपने खेत पर पहुंचे. इस दौरान उनकी नज़र एक संदिग्ध ट्रॉली बैग पर गई. जितेंद्र ने इसकी जानकारी तुरंत ही 112 पर डायल करके पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, ASP अरविंद वर्मा और CO सिटी संजय रेड्डी समेत सीनियर अधिकारी डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है,

जब बैग खोला गया, तो पुलिस को अंदर प्लास्टिक में लिपटा हुआ एक शव मिला. उसके शरीर का निचला आधा हिस्सा एक बोरे में ठूंस दिया गया था.

मामले की जांच की गई तो मृतक की पहचान नौशाद अहमद के रूप में हुई. जो देवरिया के ही मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला था. यह पटखौली गांव से करीब 55 किलोमीटर दूर है. मृतक की पहचान ट्रॉली बैग में रखे एक विदेशी सिम कार्ड, फोटोकॉपी किए गए दस्तावेज़ और एयरपोर्ट टैग वाले ट्रैवल बारकोड से हो पाई. 

ये भी पढ़ें- सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि

ASP अरविंद वर्मा ने आगे बताया कि जांच करते हुए पुलिस की टीम नौशाद के घर पहुंची. जहां उन्हें ख़ून से सना एक और सूटकेस मिला. इससे संकेत मिला है कि आरोपियों ने शुरू में शव को उस सूटकेस में फिट करने की कोशिश की. लेकिन असफल होने पर ट्रॉली बैग का सहारा लिया. 

नौशाद की पत्नी रजिया से पुलिस पूछताछ कर रही है. ASP वर्मा ने बताया,

पूछताछ के दौरान, रजिया ने हत्या की बात कबूल कर ली. खुलासा किया कि उसने और उसके प्रेमी रुमान ने नौशाद की हत्या कर दी. क्योंकि नौशाद उनके संबंध में बाधा बन रहा था. रजिया का प्रेमी रुमान रिश्ते में उसका भतीजा है. फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं.

पुलिस का कहना है कि वो अन्य आरोपियों रुमान और उसके दोस्त हिमांशु की तलाशी में जुटी हुई है.

वीडियो: बच्ची से रेप की कोशिश के बाद मर्डर, आरोपी का एनकाउंटर, ये जानकारी सामने आई