The Lallantop

'रोजा था, रंग डालने से मना किया, तो दौड़ाकर पीटा...' उन्नाव में मुस्लिम व्यक्ति की मौत पर बोले परिजन

Unnao Muslim Man Death: उन्नाव में हुई एक मुस्लिम व्यक्ति की मौत को परिवार ने हत्या बताया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों और आरोपी परिवार की महिलाओं ने भी अपना पक्ष रखा है.

post-main-image
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक मुस्लिम व्यक्ति (Unnao Muslim Man Death) की मौत हो गई. मृतक 'शरीफ' के परिवार ने आरोप लगाया है कि होली के दौरान कुछ युवकों ने उन पर जबरदस्ती रंग डाला और उनको पीटा. कुछ स्थानीय लोगों पर हत्या के आरोप लगे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात सामने आई है और कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. मामले पर आरोपी पक्ष का भी बयान आया है.

मृतक की बड़ी बेटी ने कहा,

सुबह का टाइम था. 10:30 से 11:00 बजे के बीच का समय रहा होगा. वो घर से निकले नाश्ता करके, काम से गए थे. रोजे से थे. कुछ बच्चों ने उन पर कलर फेंका. उन्होंने मना किया और रिक्शे में बैठकर जाने लगे. इसके बाद उनके (बच्चों के) घर से कुछ लोग निकले और बदतमीजी करने लगे. रिक्शे से खींचकर उतारा और काफी दूर तक दौड़ाया. उनके ऊपर रंग की बाल्टी फेंकी गई. मारपीट की गई. उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि सांस तक नहीं ले पा रहे थे. उनके पैसे छीन लिए गए. मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उनको बेहोश देखा तो हमें फोन करके बताया. फिर मेरा भाई गया और पापा को लेकर आया. 

unnav victim family
मृतक की बड़ी बेटी (बीच में).

पीड़ित परिवार ने बताया कि वो आरोपियों को नहीं जानते. उन्होंने चेहरे पर रंग लगाया हुआ था. मृतक सऊदी में ड्राइवर का काम करते थे और कुछ महीने पहले ही घर आए थे. उनकी बेटी ने बताया कि वो कई सालों से बाहर थे. उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.

“मेरे भाई को मार डाला…”

'शरीफ' की बड़ी बहन ने कहा,

हमारे भाई ने रोजा रखा था, उन पर जबरन रंग क्यों डाला गया. उनकी पिटाई की गई. ये बहुत गलत हुआ. घर में तीन-तीन बेटियां हैं. अब घर कैसे चलेगा? उन सबने मिलकर मेरे भाई को मार डाला.

"मेरे हाथों में उसकी जान गई…"

शमीम नाम के एक व्यक्ति बताते हैं कि वो घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने बताया,

मैं गोश्त की दुकान पर खड़ा था. वो ऑटो से जा रहे थे. यहां से गुजरे तो देखा कि यहां रंग चल रहा है तो रुक गए. और ऑटो से उतरकर बोले कि मेरे ऊपर रंग मत डालना. लेकिन बच्चे माने नहीं. वहां उनके अभिभावक भी खड़े थे. जब वो मना कर रहे थे तो अभिभावकों को भी बच्चों को मना करना चाहिए था. लेकिन वो उनसे लड़ने लगे. फिर मैं वहां गया. झगड़ा शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन फिर सब रंग डालते रहे और गाली-गलौज करने लगने. इसके बाद वो रिक्शे पर बैठकर जाने लगा. मैं गोश्त वाली दुकान पर आ गया. लेकिन फिर ये लोग उस ऑटो के पीछे-पीछे दौड़ने लगे, उनको मारने और रंग डालने के लिए. ऑटो से खींच लिया. उनके साथ मारपीट की गई. रंग डालने वाले उन्हें दौड़ाने लगे. जब तक मैं उनके पास पहुंचता उनकी हालत खराब हो गई थी. हमने उनको जैसे ही पकड़ा, लगा कि वो खत्म हो गए हैं. हार्ट अटैक पड़ गया था. मेरे हाथों में जान गई है उनकी.

रमेश प्रधान नाम के व्यक्ति कहते हैं कि वो भी घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने कहा,

मैं अपने कमरे के अंदर था. आवाज सुना तो घर से बाहर निकला. देखा कि वो चबूतरे पर थे और वहां काफी लोग थे. मैं भी देखने गया. मैंने एक व्यक्ति से कहा कि पानी लाओ, इनका मुंह धुला दो. इसके बाद उनके रिश्तेदार आए और उनको लेकर चले गए. कुछ देर बाद पता चला कि वो खत्म हो गए. जब मैं पहुंचा था तब वो बोल नहीं पा रहे थे. 

Unnav Holi
प्रत्यक्षदर्शी शमीम और रमेश प्रधान.
आरोपी परिवार ने क्या कहा?

जिस परिवार पर आरोप लगे हैं, उस घर की दो महिलाओं से भी बातचीत की गई. राजकुमारी ने बताया,

बच्चे खेल रहे थे यहां पर. तभी वो (मृतक) निकले. आठ-दस छोटे-छोटे बच्चे थे. वो आए और कहने लगे कि कलर नहीं लगाना. सफेद शर्ट पहने थे. वो आगे चले गए. मिठाई की दुकान के पास उनको ऑटो मिल गया. फिर आगे जाकर क्या हुआ, हमें पता नहीं. 

मंजू नाम की महिला ने बताया,

वो जब जाने लगे तो एक बच्चे ने पीछे से अबीर फेंक दिया. उनके शर्ट में लग गया. फिर ऑटो मिल गया उनको. फिर वो उल्टा-सीधा बोलने लगे, गाली देने लगे. तो बच्चों ने उनको दौड़ा लिया. अब आगे तिराहे पर जाके क्या हुआ? ये हम नहीं बता सकते. 

दोनों महिलाओं ने हत्या के आरोपों को खारिज किया. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में होली की रात बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, ये वजह पता चली

Unnav Muslim Man Death
आरोपी परिवार से मंजू और राजकुमारी.
पुलिस ने क्या बताया?

उन्नाव के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने इस मामले पर बताया,

थाना कोतवाली सदर से सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट से पता चला है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम में चोट के निशान की बात नहीं है. अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है. होली का रंग डालने की बात कही गई है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. 

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.

वीडियो: Moradabad: होली पर गले मिलने से इनकार करने पर युवक को मारी गोली, वीडियो वायरल