The Lallantop

यूपी: 800 रुपये फीस न चुका पाने पर परीक्षा देने से रोका, नौवीं की छात्रा ने जान दे दी

छात्रा की मां का कहना है कि 800 रुपये की फ़ीस बकाया होने के कारण उनकी बेटी को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. इसके बाद जब वो एग्जाम सेंटर पहुंची, तो उसे परीक्षा में बैठने की मंजूरी नहीं दी गई.

post-main-image
आरोप है कि कॉलेज स्टाफ ने छात्रा को उसका भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने जान दे दी. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा को परीक्षा में बैठने की मंजूरी नहीं दी और फ़ीस ना चुकाने पर उसे अपमानित भी किया. इसीलिए छात्रा ने आहत होकर ऐसा कदम उठा लिया.

17 साल की छात्रा कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. उसकी मां ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के मुताबिक़, उनकी बेटी को 800 रुपये की फ़ीस बकाया होने के कारण प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. इसके बाद जब वो एग्जाम सेंटर पहुंची, तो उसे परीक्षा में बैठने की मंजूरी नहीं दी गई और उसे घर लौटने को कहा गया.

PTI की ख़बर के मुताबिक़, शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस दौरान स्कूल प्रशासन ने छात्रा को अपमानित किया. छात्रा की मां ने अपमानित करने का आरोप कॉलेज मैनेजर संतोष कुमार यादव, प्रिंसिपल राजकुमार यादव, स्टाफ सदस्य दीपक सरोज, चपरासी धनीराम और एक अन्य शिक्षक पर लगाया है. 

शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया कि कॉलेज स्टाफ ने उनकी बेटी का भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी थी. इससे आहत होकर उनकी बेटी घर लौटी और कमरे में जाकर जान दे दी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, मां ने बताया कि जब बेटी परीक्षा देने गई थी, तो वो खेतों में काम करने के लिए बाहर गई हुई थीं. लेकिन जब वो वापस घर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि बेटी ने जान दे दी है.

स्थानीय पंचायत सदस्य और वकील मोहम्मद आरिफ़ ने इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा,

अगर शिक्षा के नाम पर छात्रों को अपमानित किया जाता है, तो प्रशासन को हस्तक्षेप करना चाहिए. दोषियों को सज़ा मिले. ताकि बच्चों को आगे अच्छी शिक्षा मिल सके.

एडिशनल SP (ईस्ट) दुर्गेश कुमार सिंह ने शिकायत के आधार पर BNS की धारा 107 (बच्चों, मानसिक रूप से अस्वस्थ या नशे में व्यक्ति को जान देने के लिए उकसाने) के तहत FIR दर्ज कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.

वीडियो: Air India की लेडी पायलट का सुसाइड, बॉयफ्रेंड पर आरोप