उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां प्यार में धोखा मिलने के बाद एक युवती ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. खबरों के अनुसार युवक और युवती, दोनों 8 सालों से रिलेशनशिप में थे. पर युवक की शादी कहीं और हो रही थी. इस बात से नाराज युवती ने पहले तो युवक को मिलने के लिए एक होटल में बुलाया. फिर मौका पाते ही धारदार हथियार से युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया.
किसी और से शादी करने जा रहा था शख्स, प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट दिया
प्रेमी की शादी किसी और से हो रही थी. लड़की इस बात को लेकर खफा थी.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक थाना क्षेत्र चरथावल में पड़ने वाले कुल्हेड़ी गांव के 21 वर्षीय एहतशाम उर्फ बबलू और 22 साल की हिना के बीच बीते 8 सालों से प्रेम संबंध था. इस बीच एहतशाम की शादी मेरठ के सिवाल खास गांव की एक युवती से तय हो गई. 8 सालों के प्रेम का यूं बिखरना हिना को मंजूर नहीं था. उसने एहतशाम से बदला लेने की ठान ली. एहतशाम से बदला लेने के लिए हिना ने उसे रविवार, 22 दिसंबर को मुजफ्फरनगर सिविल लाइंस के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. होटल के कमरे में ही दोनों में बहस होने लगी. इस बहस के दौरान हिना ने धारदार हथियार से एहतशाम के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. हमले के बाद हिना ने खुद को भी चोट पहुंचाने की कोशिश की जिसमें वो भी घायल हो गई.
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर्स ने बबलू और हिना दोनों ही को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि
"युवती का आरोप है कि पिछले 8 सालों से प्रेम संबंध होने के बावजूद एहतशाम ने उसे धोखा दिया. उसने किसी और से शादी करने का फैसला कर लिया. इसलिए युवती ने गुस्से में ये कदम उठाया है."
घटना के दो पहलू सामने आ रहे हैं. सीओ सिटी व्योम जिंदल ने बताया कि दोनों फिलहाल घायल हैं और उनका इलाज जारी है. युवती का कहना है कि घटना होटल में हुई है, जबकि युवक का कहना है कि घटना होटल में नहीं, गाड़ी में हुई है. पुलिस ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से लेकर अन्य साक्ष्यों को ध्यान में रख कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: पूर्व CJI चंद्रचूड़ को मोदी सरकार क्या बड़ा पद देने जा रही, सच्चाई क्या है?