उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह है एक पति का खुद ही अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी को सौंप देना. और उसने ये किसी के दबाव में नहीं किया, साथ ही ये भी भरोसा दिलाया कि वो अपने दोनों बच्चों का देखभाल भी करेगा.
पत्नी ने प्रेमी को चुना तो पति ने खुद कराई दोनों की शादी, बोला 'बच्चों को अकेला पाल लूंगा'
मामला संतकबीरनगर के धनघटा थाना इलाके के एक गांव का है. यहां के बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से हुई थी. शादी के आठ वर्षों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला संतकबीरनगर के धनघटा थाना इलाके के एक गांव का है. यहां के बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से हुई थी. शादी के आठ वर्षों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए. बड़े बेटे की उम्र सात साल और छोटी बेटी की उम्र दो साल है. इन बरसों में बबलू रोज़गार के लिए घर से बाहर रहता था. इस बीच राधिका की दोस्ती गांव के ही एक युवक के साथ हो गई. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे.
परिवारवालों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने बबलू को बताया. बबलू ने पहले तो पत्नी को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के बीच यह बात रखी कि पत्नी उसके साथ रहना चाहती है या नहीं, यह फैसला वही करेगी. महिला ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई जिसके बाद बबलू ने राधिका की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया.
इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ जाकर कोर्ट से नोटरी बनाई फिर एक मंदिर में पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. बबलू का कहना है कि वह बच्चे खुद पाल लेगा और महिला भी बच्चों को छोड़ने के लिए राज़ी हो गई.
यह भी पढ़ेंः 25 लाख मिलने थे, ढाई लाख मिल रहे... महाकुंभ हादसे के मुआवजे पर 'खेल' चल रहा?
इससे पहले नवंबर 2023 में भी एक ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया था. तब भी एक शख़्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी. इस दंपति के भी दो बच्चे थे. लड़के के घर वालों ने उसके इस कदम का काफी विरोध किया था. लेकिन उसने पत्नी की खातिर अपने घरवालों को मनाने में कामयाब रहा था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI रेड के बीच IPS अभिषेक पल्लव क्यों ट्रोल हो गए?