उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक की लाश ट्रॉली बैग में मिली. आरोप है कि युवक की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया. पुलिस को ट्रॉली बैग में पासपोर्ट और यात्रा टैग मिले. इससे शव की पहचान 30 वर्षीय नौशाद के तौर पर हुई. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
सऊदी अरब से लौटे युवक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की, ट्रॉली बैग में भरकर फेंका शव
युवक की पहचान 30 वर्षीय नौशाद के रूप में हुई है. वह सऊदी अरब में नौकरी करता था और करीब 10 दिन पहले ही गांव लौटा था. मृतक नौशाद की पत्नी रजिया सुल्ताना का भांजे से प्रेम संबंध था, जिसमें नौशाद बाधक बन रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 20 अप्रैल की है. नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था और करीब 10 दिन पहले ही गांव लौटा था. मृतक नौशाद की पत्नी रजिया सुल्ताना का रिश्ते में लगने वाले भांजे से प्रेम संबंध था. इसमें नौशाद बाधक बन रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई.
आरोप है कि पत्नी ने पहले नौशाद के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया. हत्या के बाद नौशाद जो ट्रॉली बैग दुबई से लाया था, उसी में शव को भरकर 60 किलोमीटर दूर एक गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. इस वारदात में पत्नी का प्रेमी रोमान और उसका दोस्त हिमांशु भी शामिल था.
आरोपी बैग से पासपोर्ट निकालना भूल गए, जो जांच के दौरान बैग में मिला. इससे शव की पहचान आसानी से हो गई. एक अन्य ट्रॉली बैग पर खून की छींट भी मिली. इसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया.
हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, स्टील का चापड़ और खून से सना एक और ट्रॉली बैग बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में पत्नी ने गांव के ही युवक रोमान का नाम लिया, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है. हालांकि, जब तक पुलिस उसके घर पहुंचती, वह फरार हो चुका था.
देवरिया के SP विक्रांत वीर ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर नौशाद की सोते समय हत्या कर दी. नौशाद को अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी और वो इसका विरोध कर रहा था. पहले उसे नशे की गोली दी गई. फिर जब वह पूरी तरह बेसुध हो गया, तब रोमान और उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर रजिया ने उसकी हत्या कर दी.
शव को पहले एक ट्रॉली बैग में भरने की कोशिश की गई. लेकिन जब शव बैग में नहीं आया, तो दूसरे ट्रॉली बैग में डालकर 60 किलोमीटर दूर कार से ले जाकर फेंक दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि रजिया को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. बाकी दोनों आरोपियों की तलाश जारी है.
ऐसा ही मामला उड़ीसा के नबरंगपुर जिले से आया है. यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को चारपाई के नीचे एक बक्से में छिपा दिया. इसके बाद घर को बंद कर फरार हो गया. मृतका की पहचान अनीता सोरी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम दुश्मंत नायक है. मृतका के परिवार ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जांच के दौरान पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर की तलाशी ली, जिसमें बक्से से महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश भी जारी है. मृतका के परिवार ने न्याय और आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है.
वहीं, नबरंगपुर जिले के एसपी मिहिर कुमार पांडा ने बताया कि आरोपी पति को पकड़ने के लिए खोजबीन की जा रही है. वो पत्नी की हत्या के बाद फरार हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वीडियो: लड़कियों के भारी से बैग में आखिर होता क्या है?