The Lallantop

मोबाइल पर रील देखता रहा डॉक्टर, महिला मरीज की मौत हो गई, मृतक के बेटे को पीटा भी

घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की है. जान गंवाने वाली पेशेंट के परिवारवालों का कहना है कि डॉक्टर इलाज करने के बजाय मोबाइल में रील्स देख रहे थे. शिकायत मिलने के CMO ने जांच के आदेश दिए हैं.

post-main-image
फोन में बिज़ी दिखाई देते हैं डॉक्टर. (वीडियो ग्रैब)

डॉक्टर की लापरवाही के चलते पेशेंट की जान चले जाने का एक मामला सामने आया है. घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की है. जान गंवाने वाली पेशेंट के परिवारवालों का कहना है कि डॉक्टर इलाज करने के बजाय मोबाइल में रील्स देख रहे थे. शिकायत मिलने के CMO ने जांच के आदेश दिए हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल का है. यहां हार्ट पेशेंट एक महिला की जान चली गई. परिवारवालों का आरोप है कि जिस डॉक्टर को उनका इलाज करना था, वह मोबाइल पर रील्स देख रहे थे. डॉक्टर का नाम आदर्श सेंगर बताया गया है. वह जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे. आरोप है कि डॉक्टर की इलाज न करने को लेकर महिला के बेटे से कहासुनी हुई थी. इस पर डॉक्टर ने मरीज के बेटे को थप्पड़ जड़ दिया. 

मामले को लेकर जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) का कहना है,

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं. मामले की जांच जारी है. आरोप साबित होने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सौतियाना का है. इलाके के रहने वाले गुरुशरण सिंह की मां प्रवेश कुमारी को अचानक दिल के हिस्से वाली जगह पर तेज़ दर्द हुआ. इसके बाद वह अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां इमरजेंसी वॉर्ड में मौजूद डॉक्टर से कई बार महिला को देखना का आग्रह किया. आरोप है कि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात फिजिशियन डॉक्टर आदर्श सेंगर अपनी कुर्सी पर बैठकर रील्स देख रहे थे. 

up mainpuri district hospital doctor  watching reels patient died slapped attendant
वायरल वीडियो में थप्पड़ मारते दिख रहे हैं डॉक्टर. (वीडियो ग्रैब)

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें महिला स्ट्रेचर पर लेटी दिखाई दे रही हैं. उसके आसपास कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुर्सी पर बैठे कुछ लोग अपने मोबाइल में बिज़ी भी दिखाई दे रहे हैं. कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ती है. फिर डॉक्टर अपनी कुर्सी से उठकर महिला के पास आते हैं. इस दौरान डॉक्टर और वहां खड़े लोगों की बहस होती है और डॉक्टर वहां खड़े शख्स को थप्पड़ जड़ देते हैं.

आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद डॉक्टर अपनी कुर्सी से नहीं उठे. नर्स और दूसरे स्टाफ को महिला को देखने को कहा. जब महिला की तबीयत ज़्यादा बिगड़ने लगी तो परिवारवालों ने हंगामा शुरू कर दिया. इससे झल्लाकर डॉ. आदर्श ने फौरन अपनी कुर्सी से उठे और महिला के बेटे को थप्पड़ मार दिया. बताया गया कि इसी बीच महिला की जान चली गई. 

हंगामा बढ़ने के बाद भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची. मामला बढ़ता देख जिला अस्पताल के CMS मदन लाल भी मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं. आरोप साबित होने पर एक्शन लिया जाएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' पर बड़ा अपडेट, फर्स्ट हाफ लॉक, फरवरी से शुरू होगा प्रमोशन