उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur Murder) में दिल्ली के एक व्यापारी का आधा जला हुआ शव मिला था. करीब एक सप्ताह के बाद पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले को सुलझा लिया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों, आमिर और फुरकान को गिरफ्तार किया है. फुरकान को इस बात का संदेह था कि व्यापारी ने उसके भाई इरफान को फिरौती के एक मामले में जेल भिजवाया था. वहीं आमिर को लगा कि व्यापारी ने उसके पीछे भी पुलिस लगा दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को हाईवे किनारे जला दिया.
हाईवे किनारे मिला था अधजला शव, हफ्ते भर बाद पुलिस ने सॉल्व की मर्डर मिस्ट्री, दोस्त ही निकले कातिल
Hapur News: व्यापारी के दोस्तों ने ही उसके हत्या की साजिश रची थी. उसे बहाने से गाड़ी में बैठाया. आरोपियों ने हत्या की योजना पहले से ही बना ली थी. शव जलाने के लिए गाड़ी में तेल भी रखा था.

इंडिया टुडे से जुड़े देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए अवैध तमंचे और महिंद्रा SUV कार को भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस को एक दूसरा तमंचा और कुछ कारतूस भी मिले हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. SP हापुड़ ज्ञानंजय सिंह ने बताया,
11 जनवरी को थाना सिंभावली क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पुल के पास एक अधजला शव मिला था. मृतक की पहचान दिल्ली के कपड़ा व्यापारी नासिर उर्फ लालू के रूप में हुई थी. आरोपी और मृतक आपस में परिचित थे. बदला लेने के लिए नासिर के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की साजिश रची. 10 जनवरी की रात, उन्होंने करीब 8 बजे नासिर को कलियर शरीफ ले जाने के बहाने से आमिर की गाड़ी में बैठाया. आरोपियों ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी. उन्होंने आमिर की स्कूटी से पेट्रोल निकालकर पहले से ही गाड़ी में रख लिया था. गाड़ी फुरकान चला रहा था और आमिर पीछे बैठा था. उन्होंने गाड़ी को गाजियाबाद की ओर मोड़ दिया. जैसे ही गाड़ी छिजारसी टोल के पास पहुंची तो आमिर ने पीछे से नासिर के सिर से सटाकर गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की हत्या, जमीन से जुड़ा है मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश की. गाड़ी जब मुरादाबाद की ओर जाने वाले हाईवे के पास पहुंची तो उन्होंने निर्माणाधीन पुल के पास लाश को ठिकाने लगाने की सोची. SP ने आगे बताया,
पुल के नीचे पहुंचने पर उन्होंने लाश को गाड़ी से निकाला. मृतक की पहचान छिपाने के लिए, उसके चेहरे और पूरे शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी. शव की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसे गोली मारी गई थी.
पुलिस का कहना है कि जिस समय व्यापारी के शव को जलाया गया, उस समय सड़क पर बहुत ज्यादा कोहरा था. इसलिए पुलिस को CCTV फुटेज की जांच में समस्या आई. लेकिन उन्होंने सारी कड़ियों को आपस में जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने मुखबिरी के शक में नासिर की हत्या की. आमिर और फुरकान को पुलिस ने गंगा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है.
वीडियो: कौन है ठेकेदार सुरेश चंद्राकर जिसपर पत्रकार मुकेश की हत्या का आरोप है?