उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक पर थूक लगाकर रोटी (Ghaziabad Spitting While Making Roti) बनाने के आरोप लगे हैं. मामला टीला मोड़ इलाके का है. यहां एक जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. तंदूर पर रोटी बनाने के लिए शावेज नाम के युवक को लाया गया था. आरोप है कि रोटी बनाते वक्त वो आटे में थूक रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जागरण के कार्यक्रम में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Ghaziabad News: जागरण के मौके पर खाना बनाने का काम चल रहा था. तभी कुछ लोग तंदूर की ओर चले गए और उन्होंने शावेज को थूकते देखा. किसी ने उसका वीडियो बना लिया. फिर पुलिस को सूचना दी गई. लोगों ने सबूत के तौर पर पुलिस को वो वीडियो भी सौंपा है.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में युवक को लाल रंग की टी-शर्ट पहने और रोटी बनाते देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. और जागरण के आयोजकों को इसकी जानकारी दे दी. आसपास के लोगों को भी ये जानकारी मिली. धीरे-धीरे वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद वहां हंगामा हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शावेज को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो देखिए-
घटना 25 मार्च की है. वीडियो अब सामने आया है. गगन विहार के रहने वाले मनीष कुमार ने अपनी गली में जागरण रखा था. आलीशान नाम के ठेकेदार को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. उसने तंदूर पर रोटी बनाने के लिए दो लोगों को भेजा था. इन्हीं में से एक शावेज था जो प्रेम नगर, लोनी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'थूक कर' रोटियां बनाने का एक और वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट अलग लेकिन जगह वही, गाजियाबाद
पुलिस ने क्या कहा?पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा गया कि मौके पर खाना बनाने का काम चल रहा था. तभी कुछ लोग तंदूर की ओर चले गए और उन्होंने शावेज को थूकते देखा. किसी ने उसका वीडियो बना लिया. फिर पुलिस को सूचना दी गई. लोगों ने सबूत के तौर पर पुलिस को वो वीडियो भी सौंपा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालीमार गार्डन की 'असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस' सलोनी अग्रवाल ने घटना की निंदा की. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी मिली थी. बताया गया कि एक शख्स रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा है. पुलिस की एक टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी कब से ऐसा कर रहा था.
वीडियो: Baghpat: होटल में थूक लगाकर रोटी सेंकने का आरोप, वीडियो वायरल