उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कथित तौर पर एक सरकारी डॉक्टर ने 5 साल के बच्चे को सिगरेट पिला दी. नाबालिग जुकाम से पीड़ित था. इसके इलाज के नाम पर आरोपी डॉक्टर ने उसे सिगरेट पिला दी. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
यूपी के सरकारी हेल्थ सेंटर में इलाज कराने आया था 5 साल का बच्चा, डॉक्टर ने सिगरेट पिला दी
यह घटना जालौन के कठौंद स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. आरोपी डॉक्टर का नाम सुरेश चंद्र है. उसने बच्चे को दवा देने के बजाय सिगरेट पिलाकर जुकाम ठीक करने का दावा किया.
.webp?width=360)
यह घटना पिछले महीने जालौन के कठौंद स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर का नाम सुरेश चंद्र है. यहां एक दंपति अपने बच्चे का इलाज कराने अस्पताल गया था. रिपोर्ट के मुताबिक जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चा जुकाम से पीड़ित था. इस दौरान डॉक्टर ने उसे दवा देने के बजाय सिगरेट पिलाकर ठीक करने का दावा किया.
इसके बाद डॉक्टर सुरेश चंद्र ने बच्चे के मुंह में सिगरेट लगा दी. फिर सिगरेट को लाइटर से जलाया. आरोप है कि जब बच्चा सिगरेट नहीं पी पा रहा था, तब उसने सिगरेट पीने का तरीका भी बताया. वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे से कहता दिखता है, 'तुम अंदर खींचो'. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद CMO ने 28 मार्च को जांच के आदेश दे दिए थे.
जालौन के CMO डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया, “वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लिया गया. यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है. आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की जानकारी प्रशासन को भेजी गई है. सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.डी. चौधरी इसकी जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा मांगने गए कपल से इलाहाबाद HC ने कहा, ‘मर्जी से शादी की तो समाज का सामना भी करें’
वीडियो: सिगरेट के दाम बढ़ने वाले हैं, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Tax Slab में बदलाव के संकेत दिए