उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिस कांस्टेबल पर उसकी पत्नी ने रेप और हत्या के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि आरोपी पति ने उसे सांप से कटवा कर मारने की कोशिश की. आरोपी कांस्टेबल का नाम अनुज पाल बताया जा रहा है. वो अयोध्या के रुदौली थाना में तैनात हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूपी के पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप, 'रेप के बाद शादी की, अब सपेरों को बुलाकर सांप से कटवाया'
पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि 19 फरवरी के दिन आरोपी पति और कांस्टेबल अनुज ने दो सपेेरे बुलाए थे. बकौल पीड़िता, उनमें से एक ने जबरदस्ती उसका मुंह दबाकर जमीन पर गिरा दिया, वहीं दूसरे ने उसे पैर में सांप से कटवा दिया. पीड़िता के मुताबिक, अनुज ने भी उसका ‘गला दबाया’ था.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी ने ये आरोप भी लगाया कि सितंबर 2020 में अनुज पाल ने खेत में उसका ‘रेप’ किया था. उस वक्त महिला नाबालिग थी और महज 14 साल थी. पीड़िता का दावा है कि जब अनुज को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो उसने शादी का वादा किया.
महिला का एक और आरोप है. उसका कहना है कि कथित रेप के कुछ समय बाद वो प्रेग्नेंट हो गई, तो अनुज ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. हालांकि बढ़ते दबाव के चलते उसने पीड़िता से आर्य समाज मंदिर में शादी की और कुछ समय तक उसे अपनी बहन के घर रखा.
महिला के मुताबिक, लेकिन जब अनुज को यूपी पुलिस में नौकरी मिल गई, तो उसने शादी को मानने से इनकार कर दिया. बाद में जब वो पुलिस के पास पहुंची तो अनुज कथित तौर पर समझौता कर उसे अपने घर ले गया. महिला ने आगे आरोप लगाया कि ससुराल में अनुज के रिश्तेद्वारों की ‘प्रताड़ना और शारीरिक हिंसा’ झेलनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें - बिहार में भौंकने पर कुत्ते की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन युवक गिरफ्तार
'सपेरे बुलाकर मारने की कोशिश'पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि 19 फरवरी के दिन अनुज ने दो सपेेरे बुलाए थे. बकौल पीड़िता, उनमें से एक ने जबरदस्ती उसका मुंह दबाकर जमीन पर गिरा दिया, वहीं दूसरे ने उसे पैर में सांप से कटवा दिया. पीड़िता के मुताबिक, अनुज ने भी उसका ‘गला दबाया’ था. महिला का कहना है कि दर्द के कारण जब वो बेहोश हो गई तो आरोपी पति और सपेरे उसे मरा समझकर दूसरे कमरे में चले गए. थोड़ी देर बाद होश आने पर महिला कमरे को बाहर से बंदकर वहां से भाग निकली. मायके पहुंचकर उसने मां-बाप को पूरा घटनाक्रम बताया.
वहीं पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि जब वे पुलिस के पास पहुंचे तो शुरुआत में उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया. महिला और उसके परिवार का कहना है कि सांप के काटने के कारण उसके पैर में इन्फेक्शन फैल गया. गंभीर हालत में उसे स्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी मिली.
इसके बाद वो अपने पिता के साथ कानपुर के DCP ऑफिस पहुंची और उन्हें पूरा मामला बताया. पीड़िता ने सबूत के तौर-पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए. इसके बाद DCP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज करने के आदेश दिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.
वीडियो: 'सिकंदर' के ट्रेलर ने तोड़े कई रिक़र्ड, सलमान खान का करियर बेस्ट
