The Lallantop

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप

UP Board Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 10वीं में 90.11% स्टूडेंट्स और 12वीं में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83% लाकर टॉप किया है, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयाराज की महक जायसवाल ने 97.20% लाकर टॉप किया है.

post-main-image
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. (इंडिया टुडे)

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में 90.11 फीसदी और इंटर (12वीं) में 81.15 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. 10वीं में यश प्रताप सिंह (Yash Pratap Singh) ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं 12वीं में महक जायसवाल (Mahak Jaiswal) 97.20 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर आई हैं.

यूपी बोर्ड रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर चेक किया जा सकता है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने के साथ पहली बार मार्कशीट कम सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर जारी किया गया है. यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित (Signed) भी है. इसमें क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है. ऑफलाइन मार्कशीट कम सर्टिफिकेट पहले की तरह बाद में स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.

up board result
टॉपर्स के नाम
डिजिलॉकर पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in के अलावा डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाकर भी चेक किया जा सकेगा. इसके लिए आपको इस पोर्टल के होम पेज पर यूपी बोर्ड पर क्लिक करना होगा. इसके बाद परीक्षा का वर्ष और 10वीं या 12 वीं का चयन करना होगा. फिर रोल नंबर, क्लास और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स डालनी होगी. डिटेल भरते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं. आप अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक्सेस डिजिलॉकर नाउ पर क्लिक करना होगा.

इस लिंक पर क्लिक करके देखें रिजल्ट

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड एग्जाम पर भारी बाघ की दहशत, प्रशासन को सुरक्षा के लिए PAC लगानी पड़ी

यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट जारी करने में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से आगे निकल गया है. CISCE की 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी. जबकि CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं, वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सबसे आखिर में 24 फरवरी से शुरू हुई थीं. 

वीडियो: यूपी बोर्ड में नकल करने वालों पर NSA लगेगा, सरकार ने पूरा प्लान बताया!