यूक्रेन की एक अदालत ने रूस की एक महिला को 5 साल की सजा सुनाई है. महिला पर आरोप था कि उसने अपने सैनिक पति को यूक्रेनी महिलाओं का ‘बलात्कार करने के लिए प्रेरित किया’ था. इस मामले में यूक्रेनी कोर्ट ने महिला को युद्ध कानूनों के तहत दोषी ठहराया है. उस पर जुर्माना भी लगाया गया है.
रूसी सैनिक की पत्नी ने कहा था- 'यूक्रेनी महिलाओं का रेप करो', अब यूक्रेन की अदालत ने सुनाई सजा
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SSU) ने साल 2022 में एक ऑडियो जारी किया था. इसमें एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच हुई बातचीत इंटरसेप्ट की गई थी. आरोप लगा कि इसमें महिला को अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं से बलात्कार करने के लिए प्रोत्साहित करते सुना गया.

UKRAINSKA PRAVDA की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SSU) ने साल 2022 में एक ऑडियो जारी किया था. इसमें एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच हुई बातचीत इंटरसेप्ट की गई थी. आरोप लगा कि इसमें महिला को अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं से बलात्कार करने के लिए प्रोत्साहित करते सुना गया. ऑडियो में महिला ने ये भी कहती सुनी गई थी कि उसका सैनिक पति बलात्कार करते समय प्रोटेक्शन ले.
रिपोर्ट के मुताबिक रेडियो लिबर्टी के यूक्रेनी और रूसी पत्रकारों ने पति-पत्नी की पहचान रोमन और ओल्गा बाइकोवस्की के रूप में की थी. वे क्रीमिया के रहने वाले हैं. रूसी महिला को युद्ध के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस दिया गया. उसे अंतरराष्ट्रीय सूची में वांटेड की लिस्ट में डाल दिया गया.
यूक्रेन के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दिसंबर 2022 में अदालत में ओल्गा बाइकोवस्काया के खिलाफ मामला दायर किया था. मामले में अब अदालत ने महिला को 5 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा, यूक्रेनी कानून के अनुसार 362 डॉलर यानी 30 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है.
रेडियो लिबर्टी के पत्रकारों से सैनिक रोमन बाइकोवस्की ने बातचीत की. इस दौरान उसने दावा किया कि SSU रिकॉर्डिंग में जो आवाज़ है, वह उसकी नहीं है. हालांकि, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि रिकॉर्डिंग में मौजूद आवाज़ एकदम मिलती-जुलती है. वहीं, ओल्गा बाइकोवस्की की आवाज़ भी SSU के पास मौजूद ऑडियो रिकॉर्डिंग से बिल्कुल मेल खाती है.
मामला सामने आने के बाद ओल्गा ने पत्रकारों को बताया था कि उनके पति युद्ध में घायल होने के बाद से अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ठीक से नहीं पता कि वे कहां हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद बाइकोवस्काया ने बातचीत बीच में ही रोक दी और आगे मामले पर बात करने से इनकार कर दिया. बातचीत के बाद ओल्गा ने लोकप्रिय रूसी सोशल मीडिया साइट Vkontakte पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया.
वीडियो: ट्रंप ने यूक्रेन को दी जा रही मदद को रोकी? अब कैसे जंग लड़ेगा यूक्रेन?