The Lallantop

जीवन भर रोएंगे, अगर दिल्ली-यूपी समेत देश की इन यूनिवर्सिटीज से डिग्री ले ली

UGC ने देशभर में 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इनमें दिल्ली में सबसे अधिक 8 संस्थान शामिल हैं. आयोग ने राज्यों से इन संस्थानों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है और छात्रों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

post-main-image
UGC द्वारा जारी फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची: छात्रों को धोखाधड़ी से बचाने की कोशिश. (फोटो-इंडिया टुडे)

'3 Idiots' फिल्म में रैंचो ने कहा था, ‘’ज्ञान जहां से मिले, लपेट लो.” लेकिन, अगर आपने ‘डिग्री’  कहीं से भी लपेट ली तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. क्योंकि, देश में कई ऐसे संस्थान हैं, जो छात्रों को जाली डिग्रियां दे रहे हैं. इसके बारे में बताया है UGC ने.

दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने देश में मौजूद फ़र्ज़ी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है. UGC की इस लिस्ट में 21 संस्थानों के नाम हैं. संस्थान ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. UGC केंद्र सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है और शिक्षा मंत्रालय के अधीन आता है.

यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने जो बैग टांग कर फिलिस्तीन का समर्थन किया, उस पर क्या-क्या छपा था?

UGC ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ये 21 संस्थान ‘यूनिवर्सिटी’ की मान्यता नहीं रखते, इसके बावजूद ये छात्रों को डिग्री दे रहे हैं. अपने संस्थान के नाम में ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. इससे कई छात्रों का नुकसान हो रहा है. UGC ने राज्य सरकारों को इन फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. इस लिस्ट में दिल्ली की 8, उत्तर प्रदेश की 4, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरला की दो-दो, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और कर्नाटक के एक-एक संस्थान के नाम शामिल हैं.

UGC ने इन राज्यों के मुख्य सचिवों को मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा है. साथ ही, कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए इन फ़र्ज़ी संस्थानों को बंद करवाने का आदेश दिया है. UGC ने ये भी कहा है कि अगर उनके राज्य में कोई और फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी चल रही है, जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं है, तो फ़ौरन उनके बारे में केंद्र सरकार और UGC को बताएं.UGC ने ये भी निर्देश दिया है कि इन संस्थानों के बारे में छात्रों, अभिभावकों और आम जनता को जागरूक किया जाए. इसके लिए सोशल मीडिया पर पब्लिक नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.

फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटीज के नाम

- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश.
- बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश.
- यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
- वोकेशन यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
- एडीआर सेंट्रिक जुरिडीसिअल यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनियरिंग, दिल्ली.
- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, दिल्ली.
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), दिल्ली.
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, दिल्ली.
- कमर्सिअल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली.
- बड़ागांवीं सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी, बेलगांव, कर्नाटक.
- सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, किशनअट्टम, केरल.
- इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्रॉफेटिक मेडिसिन, कुन्नमंगलम, कोझिकोड, केरल.
- श्री बोधि एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, पुड्डुचेरी.
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश.
- भारतीय शिक्षा परिषद्, लखनऊ, उत्तर प्रदेश.
- महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश.
- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहबाद, उत्तर प्रदेश.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल.
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल
- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र.

वीडियो: 'ईवीएम से छेड़छाड़' , राहुल गांधी के आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह का जवाब