The Lallantop

नौकरी नहीं, संतान नहीं, शादी की 26वीं सालगिरह पर पति-पत्नी बने दूल्हा-दुल्हन, फिर कर ली आत्महत्या

7 जनवरी की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पत्नी एनी ने एक वीडियो बनाकर रिश्तेदारों, परिचितों से कहा कि वो अपने बच्चों का ख्याल रखें और उनके जाने के बाद शादी का कार्यक्रम पोस्टपोन ना करें. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

post-main-image
टोनी चार साल पहले किसी होटल में शेफ के तौर पर काम करते थे. वो पढ़े लिखे नहीं थे. (फोटो- इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक कपल ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन आत्महत्या कर ली (Couple suicide on marriage anniversary). ऐसा बताया गया है कि पति-पत्नी कमाई का कोई सोर्स ना होने, बेरोजगारी और संतान ना होने के चलते काफी दिनों से परेशान थे. सुसाइड से पहले दोनों ने वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया था.

इंडिया टुडे से जुड़े योगेश पांडे की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के मार्टिन नगर का है. यहां रहने वाले 54 वर्षीय जारील उर्फ टोनी ऑस्कर मोन्क्रिफ और उनकी पत्नी एनी जारील मोन्क्रिफ ने 7 जनवरी को सुसाइड कर लिया. जानकारी के अनुसार टोनी चार साल पहले किसी होटल में शेफ के तौर पर काम करते थे. वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे. उनकी पत्नी एनी हाउस वाइफ थीं. पिछले चार साल से टोनी बेरोजगार थे. इस वजह से कपल के पास कमाई का कोई साधन नहीं था.

दोनों की शादी को 26 साल हो चुके थे. उन्हें कोई संतान नहीं थी. बेरोजगारी और निसंतान होने की निराशा से दोनों काफी सालों से परेशान थे. रिपोर्ट के मुताबिक 6 जनवरी की रात दोनों घूमने-फिरने के लिए निकले थे. इसके बाद दोनों ने डिनर किया और घर लौट आए. 7 जनवरी की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पत्नी एनी ने एक वीडियो बनाकर रिश्तेदारों, परिचितों से कहा कि वो अपने बच्चों का ख्याल रखें और उनके जाने के बाद किसी शादी का कार्यक्रम पोस्टपोन ना करें. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

जरीपटका पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अरुण क्षीरसागर ने मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया,

“ऑस्कर मोन्क्रिफ और उनकी पत्नी एनी जेरील मॉनक्रीफ बच्चा ना होने और बेरोजगारी से परेशान थे. 7 जनवरी को उनके शादी की सालगिरह थी. इस दिन सुबह पति-पत्नी ने आत्महत्या से पहले अपना वॉट्सऐप स्टेटस लगाया, और आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले दोनों ने अपनी शादी का जोड़ा पहना था.”

जरीपटका पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: RJ सिमरन की मौत, आत्महत्या पर परिवार ने क्या कहा?