The Lallantop

Ghibli के बाद 'ToyPack', इस नए ट्रेंड ने मार्केट में मीम्स की बाढ़ ला दी!

ToyPack एक अनोखा कॉन्सेप्ट है, जिसमें लोग अपने पसंदीदा खिलौनों, मिनिएचर प्रोडक्ट्स या थीम बेस्ड कलेक्शन को एक पैकेज में सजाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

post-main-image
टॉयपैक बनाने का तरीका बेहद आसान और मजेदार है. (फोटो- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर इन दिनों जीबली ट्रेंड (Ghibli Trend) के बाद एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. ये है 'ToyPack' का क्रेज. इस ट्रेंड ने युवाओं से लेकर बड़े ब्रांड्स, सेलेब्स और एक्टर्स तक को अपनी ओर खींचा है. क्या है ये ट्रेंड और लोगों ने इसपर क्या-क्या मीम्स बनाए, वो बताते हैं?

टॉयपैक एक अनोखा कॉन्सेप्ट है, जिसमें लोग अपने पसंदीदा खिलौनों, मिनिएचर प्रोडक्ट्स या थीम बेस्ड कलेक्शन को एक पैकेज में सजाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस ट्रेंड ने न सिर्फ क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया है, बल्कि बड़े ब्रांड्स और सेलेब्रिटीज के लिए भी मार्केटिंग का नया जरिया बन गया है.

टॉयपैक बनाने का तरीका बेहद आसान और मजेदार है. सबसे पहले एक थीम चुनें, जैसे रेट्रो खिलौने, मॉडर्न गैजेट्स या फूड मिनिएचर्स. इसके बाद छोटे-छोटे खिलौने, डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स या क्रिएटिव आइटम्स इकट्ठा करें. इन्हें एक बॉक्स या ट्रे में आकर्षक तरीके से सजाएं. बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टाइलिश एडिटिंग के साथ इसे रील्स या शॉर्ट वीडियो के तौर पर शूट करें. बस, आपका टॉयपैक तैयार है! लोग इसे इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर कर रहे हैं, जहां ये लाखों व्यूज बटोर रहा है.

इस ट्रेंड की खासियत है कि ये हर उम्र के लोगों को जोड़ रहा है. बच्चे अपने खिलौनों से टॉयपैक बना रहे हैं, तो बड़े ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को मिनिएचर फॉर्म में प्रमोट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में कई ब्रांड्स ने लोगों के पसंदीदा प्रोडक्ट्स को इसी ट्रेंड में शेयर किया. जी5 ने गदर का टॉयपैक शेयर किया. लिखा,

“चाहे मैं कितनी भी बड़ी हो जाऊं, मैं खिलौनों से प्यार करना बंद नहीं कर सकता!”

परफ्यूम बनाने वाली कंपनी डेनवर ने शाहरुख खान का टॉयपैक शेयर कर लिखा,

“हर जेंटलमैन को दिमाग में रखकर डिज़ाइन किया गया.”

ये ट्रेंड लिंक्डइन पर भी पहुंचा. एक यूजर ने कुछ कॉर्पोरेट टॉयपैक शेयर किए. एक में लिखा,

“नाम का मैनेजर, इम्प्लॉइज का क्रेडिट खाना.”

एक अन्य में लिखा,

“बॉस का चमचा, मक्खन मारना.”  

बड़े ब्रांड्स ने इस ट्रेंड को हाथों-हाथ लपक लिया है. टॉयपैक के जरिए वो अपने प्रोडक्ट्स को क्रिएटिव तरीके से हाइलाइट कर रहे हैं, जो ऑडियंस को तुरंत आकर्षित करता है. सोशल मीडिया पर हैशटैग #ToyPack के साथ हजारों पोस्ट्स ट्रेंड कर रहे हैं. तो अगर आप भी इस वायरल ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपना टॉयपैक बनाइए और सोशल मीडिया पर छा जाइए!

वीडियो: Ghibli Artwork पर बनी 5 फिल्में जो आपको देखनी चाहिए