The Lallantop

भोजपुरी धुन पर एक्शन करेगा 'मिशन इम्पॉसिबल' का 'टॉम क्रूज़'! गजबे वायरल हो रही है ये धुन

एक भोजपुरी आर्टिस्ट ने Mission Impossible के थीम म्यूजिक का भोजपुरी वर्जन तैयार किया है. उनका यह प्रयोग सोशल मीडिया पर वायरल है. और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

post-main-image
मिशन इम्पॉसिबल के थीम म्यूजिक का भोजपुरी वर्जन वायरल है. (इंडिया टुडे)

मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) की थीम म्यूजिक के दीवाने दुनियाभर में हैं. इस हॉलीवुड सीरीज के थीम म्यूजिक के दीवाने भारत में भी कम नहीं है. यहां एक कलाकार ने इस गाने की धुन के साथ अपनी कलाकारी दिखाई है. उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल के थीम म्यूजिक का भोजपुरी संस्करण तैयार किया है. जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

एकॉस्टिक म्यूजिक लाइब्रेरी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक वीडियो क्लिप में एक आर्टिस्ट सिंथेसाइजर पर मिशन इम्पॉसिबल का भोजपुरी वर्जन बजाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वैश्विक स्तर पर पसंद किए जाने वाले म्यूजिक में क्षेत्रीयता का छौंक लगा दिया है.

वीडियो में एक डेस्कटॉप स्क्रीन के बैकग्राउंड में टॉम क्रूज का वॉलपेपर दिख रहा है, जिस पर लिखा है, मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग भोजपुरी. और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मिशन इम्पॉसिबल भोजपुरी में.

इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई है.  एक यूजर ने स्माइली की इमोजी के साथ लिखा, डीजे राकेश.. डीजे… राकेश मिस हो गया बस.

 

jjiooriojiojf
इंस्टा ग्रैब

अरिहंत नाम के एक यूजर ने लिखा, ये रील टॉम भाई (टॉम क्रूज) तक नहीं पहुंचनी चाहिए.

 

rgtttrttrttr
इंस्टा ग्रैब

राघव शर्मा नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है, उन्होंने लिखा, अपनी शादी में इसी गाने पे इंट्री करूंगा.

 

 

ffggrtffrtrhtrgt
इंस्टा ग्रैब

एक और यूजर ने वीडियो के मजे लेते हुए लिखा,  और टॉम क्रूज ने भागना छोड़कर ठुमका लगाना शुरू कर दिया है. 

 

rftgthtthgg
इंस्टा ग्रैब

 

ये भी पढ़ें - दुल्हन के वायरल डांस का कनेक्शन इस भोजपुरी सुपरस्टार से निकलेगा, किसने सोचा था!

मिशन : इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन साल 2023 में रिलीज हुई थी. यह इस सीरीज की सातवीं फिल्म है. और मिशन : इम्पॉसिबल - फॉलआउट की सीक्वल है. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अगली फिल्म मिशन : इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 2 का इसके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी. मिशन : इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 2 को बनाने में 250 करोड़ से ज्यादा रूपये की लागत आई है. यह दुनिया की सबसे महंगी बजट की फिल्मों में से एक है.

वीडियो: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, खगड़िया कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट