The Lallantop

बाघ कर रहा था सूअर का शिकार, दोनों कुएं में गिरे, जान पर बनी तो बाघ सब भूल गया

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक बाघ, जंगली सूअर के शिकार के लिए उसके पीछे भाग रहा था. इसी दौरान दोनों कुएं में जा गिरे. गांव के लोगों ने खेत में बने कुएं में दोनों को तैरते देखा. इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. इस घटना का वीडियो वायरल है.

post-main-image
बाघ और जंगली सूअर को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. (फोटो-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश के सिवनी में जंगली सुअर का शिकार करते हुए बाघ और जंगली सुअर दोनों कुएं में गिर गए. गांव वालों ने दोनों को कुएं में तैरते देखा तो वन विभाग को सूचना दी. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गया. 

कुएं में गिरे शिकार और शिकारी

इंडिया टुडे के रिपोर्टर पुनीत कपूर के मुताबिक, ये घटना कुरई इलाके के पिपरिया हरदुली गांव की है. ये पूरा इलाका पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है. बताते हैं कि मंगलवार, 4 फरवरी की सुबह एक बाघ, जंगली सूअर के शिकार के लिए उसके पीछे भाग रहा था. इसी दौरान दोनों कुएं में जा गिरे. गांव के लोगों ने खेत में बने कुएं में दोनों को तैरते देखा. इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई.

घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची और दोनों को बचाने में जुट गई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन और पुलिस की भी मदद ली गई. दोनों को कुएं से बाहर निकालने के लिए क्रेन और खाट का इस्तेमाल किया गया. कुएं में सबसे पहले रस्सी से बंधी चारपाई डाली गई. फिर पिंजरा डाला गया ताकि वे बाहर आकर किसी को नुकसान न पहुंचाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों को पानी से निकालने के लिए डाली गई एक चारपाई पर वे साथ में बैठे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो बाघ भूल गया हो कि वो जंगली सूअर का शिकार कर रहा था.

कुएं में दोनों चारपाई पर थे, तभी पिंजरा डाला जाता है, बाघ चारपाई से उसके अंदर बैठ जाता है. फिर जंगली सूअर को भी चारपाई की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 4 घंटे का समय लगा. इसके बाद बाघ को वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. 

वीडियो: Ranchi: टाइगर जयराम महतो के साथी को पुलिस ने पीटा, फिर उठा ले गई