उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक चोर चंद सेकेंडों में बुलेट बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो गया. चोर ने इस पूरी घटना को मात्र 15 सेकेंड में अंजाम दिया. यह पूरी घटना पास के लगे CCTV में कैद हो गई जो अब खूब वायरल हो रही है.
चंद सेकेंड में तोड़ा Royal Enfield का लॉक, चोरी का ये वीडियो देख हर बाइक वाला सहम जाएगा
घटना मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र की है. सोमवार, 7 अप्रैल को स्थित महावीर चौक मार्केट के पास एक बाइक चोर ने अपनी 'चोरी की कला' का अनोखा नमूना पेश किया है. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र की है. सोमवार, 7 अप्रैल को स्थित महावीर चौक मार्केट के पास एक बाइक चोर ने अपनी 'चोरी की कला' का अनोखा नमूना पेश किया है. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. CCTV वीडियो में दिख रहा है कि चोर ने रॉयल एनफील्ड की बुलेट का लॉक महज 15 सेकेंड में तोड़ दिया. इसके अगले ही पल वो बाइक को स्टार्ट करके फरार हो जाता है. ये सब उसने इत्मिनान से किया.
वीडियो में दिख रहा है कि वह बेखौफ होकर बाइक के पास आता है. उसने चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी लगाई होती है. चोर एक नुकीले लोहे के उपकरण से बाइक का लॉक आसानी से तोड़ देता है. इसके बाद बाइक को स्टार्ट करके चला जाता है.
इस घटना पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. cricketmicrosc नाम के अकाउंट से लिखा गया, "इससे ज्यादा समय तो चाबी यूज़ करने में हो जाता है."
इशानी वर्मा ने सुरक्षा बढ़ाने की सलाह देते हुए लिखा, "रॉयल एनफील्ड को अपने वाहनों में और अधिक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है."
कौशल कुमार नाम के यूज़र ने व्यंग्य किया, "ग़ज़ब है, भारत कैसे-कैसे विलक्षण प्रतिभाशाली लोगों से भरा पड़ा है, बस हमें इनका सही इस्तेमाल करना नहीं आता है."
मनीषा प्रजापति नाम की यूज़र ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड दिलाने की पेशकश करते हुए लिखा, "सुपर चोर ऑफ द ईयर 2025 का अवॉर्ड इसको दिलाओ राष्ट्रपति से."
वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए लिखा, “प्रकरण के संबंध में थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है. पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.”
उधर बुलेट के मालिक ने मामले में FIR दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि उसकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई बुलेट को चोर ने पलभर में गायब कर दिया. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वीडियो: जूता चोरी की रस्म थाने तक कैसे पहुंची?