प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म देखने के बाद इसके मेकर्स की तारीफ की है. हालांकि, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. 2 दिसंबर को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में कराई गई थी. पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भी फिल्म देखने पहुंचे थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इससे लोगों को "गोधरा के सच" से परिचित कराया गया है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद PM मोदी और अमित शाह क्या बोले?
2 दिसंबर को 'The Sabarmati Report' की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में कराई गई थी. पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भी फिल्म देखने पहुंचे थे.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर आधारित है. इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 व्यक्तियों की मौत हुई थी. इसके बाद ही गुजरात के कई शहरों में दंगे भड़क गए थे. तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
फिल्म देखने के बाद तस्वीरें शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा,
"‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए सांसदों के साथ हिस्सा लिया. मैं फिल्म के मेकर्स की उनके प्रयासों के लिए तारीफ करता हूं."
प्रधानमंत्री ने एक्स पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके अलावा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, ललन सिंह, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी और मनोहर लाल खट्टर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एनडीए के कई नेता भी फिल्म देखने के लिए वहां मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- गोधरा कांड- साबरमती एक्सप्रेस में किसने लगाई थी आग? साजिश करने वाले बरी कैसे हो गए?
पीएम मोदी ने फिल्म देखने के बाद अभी भले कोई विस्तृत टिप्पणी नहीं की हो, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने इसको लेकर एक बयान दिया था. फिल्म रिलीज होने के दो दिन बाद (17 नवंबर) उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा था,
"ये अच्छी बात है कि सच बाहर आ रहा है. एक ऐसे तरीके से, जिसे आम आदमी देख सकता है. एक झूठा नरैटिव ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता. अंत में सच बाहर आ ही जाता है."
अमित शाह ने फिल्म को लेकर लिखा कि इसके जरिये देश के लोगों को सच दिखाया गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है,
"‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म ने देशवासियों को गोधरा के सच से परिचित कराया. इस फिल्म के माध्यम से लोगों को पता चल रहा है कि कैसे एक इकोसिस्टम ने इतने बड़े सच को सालों तक देश से छिपा कर रखा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और NDA के सांसदों के साथ यह फिल्म देखी. इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की पूरी टीम को बधाई."
15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे एक्टर्स हैं.
वीडियो: 'मिर्ज़ापुर' और 'साबरमती रिपोर्ट' वाले विक्रांत मैसी ने फिल्मों से लिया संन्यास, लोग क्या बोले?