The Lallantop

मां-बाप के पास जाकर उनके बच्चे के मिलने की दुआ मांगता था मौलाना, अब पता चला उसी ने किए थे टुकड़े

पुलिस पूछताछ में मौलवी गुलाम रब्बानी ने हत्या की बात कबूल की. आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए थे. कुछ हिस्से उसने सड़क किनारे फेंक दिए थे.

post-main-image
नाबालिग की हत्या के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने चार साल पहले हुई नाबालिग की हत्या के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 17 साल के नाबालिग की हत्या मौलवी ने की थी. उसके बाद शव को टुकड़ों में कर अपनी दुकान के नीचे दफना दिया था. अब क्राइम ब्रांच की टीम ने इस हत्या का खुलासा किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े विक्रांत चौहान की रिपोर्ट के मुताबिक घटना ठाणे जिले के भिवंडी शहर के नवबस्ती नेहरू नगर इलाके की है. 20 नवंबर 2020 को 17 साल का शोएब शेख अचानक लापता हो गया था. इसके बाद लड़के के घर वालों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन उस समय पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया.

समय बीतता गया. साल 2023 में स्थानीय लोगों ने मौलवी गुलाम रब्बानी के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद वह महाराष्ट्र छोड़कर दूसरे राज्य चला गया. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में ठाणे क्राइम ब्रांच को उसके बारे में सूचना मिली. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ घार्गे की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद मौलवी से सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में गुलाम रब्बानी ने हत्या की बात कबूल की. आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए थे. कुछ हिस्से उसने सड़क किनारे फेंक दिए थे. वहीं सिर और बाकी अंग को अपनी दुकान के अंदर दफना दिए थे. इसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गई. जहां से फॉरेंसिक टीम की मदद से अवशेष बरामद किया गया है.

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 17 अप्रैल को मामले का खुलासा किया. इस दौरान बताया गया कि आरोपी मौलाना गुलाम रब्बानी शेख ने अपनी दुकान में एक नाबालिग का यौन शोषण किया था. इस कृत्य को शोएब शेख ने देख लिया था. आरोपी ने बात फैलने के डर से शोएब की हत्या की साजिश रची. उसने शोएब को अपनी दुकान में बुलाया और गला घोंटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.

मृतक शोएब की मां का कहना है कि उनका बेटा लापता होने के बाद भी गुलाम रब्बानी हमारे ही मोहल्ले में रहता था. वह अक्सर सामने आता था लेकिन कभी शक नहीं होने दिया कि वही कातिल है. वह घर आकर दुआएं मांगता था. शोएब की मां ने बताया कि 2023 में पुलिस ने उसे पकड़ा भी था. लेकिन उस दौरान वह भाग गया. मां ने आगे कहा कि हमें न्याय की उम्मीद जगी है. हम मांग करते हैं कि हमारे बेटे के कातिल को फांसी दी जाए.

वीडियो: 'जिन्न का डर..' बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी मौलवी ने पुलिस को क्या बताया?