भारत में तीन तलाक अवैध है और इसकी प्रैक्टिस करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इसके बावजूद महाराष्ट्र में एक शख्स को अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले के चर्चा में आने की एक और वजह है. आरोप है कि युवक ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन बार तलाक कह दिया क्योंकि वो उसके बिना अकेले ही बाहर टहलने चली गई थी.
पत्नी अकेले टहलने चली गई, पति ने उसके पिता को फोन कर दे दिया तीन तलाक, गिरफ्तार हो गया
आरोपी मुंब्रा इलाके का रहना वाला है. पीड़ित महिला की उम्र 25 वर्ष है. वो अकेले वॉक पर चली गई थी. पीटीआई ने बताया कि इस बात से नाराज शौहर ने पत्नी के पिता को फोन लगा दिया और उनसे कहा कि वो उनकी बेटी को तलाक दे रहा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मुंब्रा इलाके का रहना वाला है. पीड़ित महिला की उम्र 25 वर्ष है. वो अकेले वॉक पर चली गई थी. पीटीआई ने बताया कि इस बात से नाराज शौहर ने पत्नी के पिता को फोन लगा दिया और उनसे कहा कि वो उनकी बेटी को तलाक दे रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने लड़की के पिता से नाराजगी भी जाहिर की उनकी बेटी अकेले टहलने जा रही है.
पति के तीन तलाक देने के बाद महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. बुधवार को पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (आपराधिक धमकी) और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. एजेंसी से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि आगे मामले की जांच चल रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया था. वहीं केंद्र सरकार ने 30 जुलाई, 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित कर इसे अपराध की श्रेणी में ला दिया था. इस कानून के तहत पति के पत्नी को सामने से या किसी माध्यम (जैसे फोन, मैसेज या ईमेल के जरिये) से तलाक देने पर तलाक मान्य नहीं होगा. ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. ये एक गैर जमानती ऑफेंस. आरोप साबित होने पर दोषी को तीन साल तक सजा हो सकती है.
मुरादाबाद से भी आया था तीन तलाक का मामलाकुछ दिन पहले यूपी के मुरादाबाद में भी एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने संभल हिंसा का वीडियो देखते हुए पुलिस के काम की तारीफ की थी. कथित तौर पर ये तारीफ पति को पसंद नहीं आई तो उसने पत्नी को तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
वीडियो: नकली प्रोटीन पाउडर को 5 गुने दाम पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने कैसे किया खुलासा? नकली प्रोटीन की पहचान कैसे करें?