The Lallantop

टेलीग्राम के मालिक अपना स्पर्म बांट रहे, बड़े 'ऑफर' के साथ, बस उनकी एक शर्त है

Pavel Durov sperm donation: जो महिलाएं उनका स्पर्म लेना चाहती हैं उनके लिए एक शर्त भी सेट की गई है. लेकिन टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव ऐसा कर क्यों रहे हैं.

post-main-image
डुरोव 100 से अधिक परिवारों की मदद कर चुके हैं. (फोटो- X)

टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव ने एक अनोखी सी पहल शुरू की है. जिसके तहत वो अपने स्पर्म (वीर्य) का उपयोग करके महिलाओं को मुफ्त IVF की सुविधा प्रदान करेंगे (Pavel Durov offers free IVF to women). इस पहल का उद्देश्य ऐसे लोगों की मदद करना है जो परिवार शुरू करना चाहते हैं.

इस पहल के लिए डुरोव ने टॉप फर्टिलिटी क्लिनिक Altravita के साथ समझौता किया है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्लिनिक के साथ मिलकर वो उन महिलाओं के लिए निःशुल्क IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) प्रदान करेंगे जो उनके स्पर्म का उपयोग करेंगी. यानी डुरोव न केवल स्पर्म डोनेट कर रहे हैं, बल्कि वो IVF प्रक्रिया की पूरी लागत भी वहन करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक Altravita के पास डुरोव के बायोमैटेरियल स्टोर करने और उनके उपयोग करने के विशेष अधिकार हैं. कंपनी का कहना है कि ये एक दुर्लभ और उदार प्रस्ताव है. क्लिनिक स्पर्म डोनेशन की प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों को स्पेशलिस्ट और उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल का वादा कर रहा है. इसमें सफलता की दर को बढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की बात भी कही जा रही है.

महिलाओं की कितनी उम्र होनी चाहिए?

हालांकि, जो महिलाएं इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहती हैं उनके लिए कुछ शर्तें भी सेट की गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार इसमें वो महिलाएं ही हिस्सा ले सकती हैं जो 37 साल की उम्र से कम की हैं, और उनका स्वास्थ्य बढ़िया है. ये एलिजिबिलिटी पूरी होने के बाद Altravita की टीम द्वारा हर कदम पर इन महिलाओं की सहायता की जाएगी.

डुरोव पहले भी अपनी स्पर्म डोनेशन की जर्नी के बारे में बात कर चुके हैं. इसके बारे में बताते हुए उन्होंने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा था,

“मुझे बताया गया कि मेरे 100 से ज़्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं. ये उस व्यक्ति के लिए कैसे संभव है जिसने कभी शादी नहीं की और अकेले रहना पसंद करता है?"

डुरोव ने बताया कि कैसे 15 साल पहले उनके एक करीबी दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेशन के लिए कहा था, क्योंकि उनकी पत्नी गर्भधारण नहीं कर पा रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार डुरोव स्पर्म डोनेशन से अब तक 12 देशों के 100 से अधिक परिवारों की मदद कर चुके हैं. डुरोव बताते हैं कि हेल्थी स्पर्म की कमी दुनिया भर में एक गंभीर मुद्दा बन गई है. इसे कम करने में भूमिका निभाने पर उन्हें गर्व है.

ये भी पढ़ें: खुद को 100 बच्चों का 'पिता' बताने वाले टेलीग्राम के CEO Pavel Durov की कहानी, जो अब जेल में हैं!

वीडियो: क्या टेलीग्राम हेड की गिरफ्तारी के पीछे मोसाद का हाथ है?