तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में दो चचेरी बहनों की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई (Two sisters suffocate to death in car). उनकी उम्र मात्र चार और पांच साल थी. बताया गया कि उनके परिवार वाले घर के अंदर किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे. तभी वो बाहर खेलने निकलीं और कार के अंदर चली गईं. इसके क़रीब डेढ़-दो घंटे बाद परिवार वालों ने उन्हें देखा.
खेलते-खेलते कार में जाकर बैठ गई चार-पांच साल की दो बच्चियां, दम घुटने से मौत
Telangana Girls Found Dead In Car: माता-पिता ने देखा कि बच्चे घर से गायब हैं और उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया. सभी संभावित जगहों पर खोजने के बाद, उन्होंने आखिरकार बच्चों कार के अंदर बेहोश पाया. पूरा मामला क्या है?
.webp?width=360)
घटना चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दमरागिरी गांव की है. दोनों मृतक बच्चों की पहचान थानू श्री (4) और अभिनया श्री (5) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह दोनों बच्चों के माता-पिता उनके दादा-दादी के घर गए थे. क्योंकि उनके चाचा के रिश्ते को लेकर सबको बात करनी थी. दोनों बच्चे भी अपने-अपने माता-पिता के साथ गए हुए थे.
पुलिस ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि घर के अंदर चर्चा चल रही थी. इस दौरान थानु श्री और अभिनया श्री बाहर गए. खेलते-खेलते उन्होंने कार का दरवाजा खोला और बिना किसी के पता चले कार के अंदर जाकर बैठ गए. जैसे ही वे गाड़ी में घुसे, दरवाजे बंद हो गए.
ये भी पढ़ें- सीवर साफ करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, राजधानी दिल्ली की घटना
पुलिस ने आगे बताया कि लगभग एक घंटे बाद, माता-पिता ने देखा कि बच्चे गायब हैं और उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया. सभी संभावित जगहों पर बच्चों को खोजने के बाद, उन्होंने आखिरकार उन्हें कार के अंदर बेहोश पाया. परिवार के सदस्यों ने दरवाजे खोले और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक़, अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है.
यूपी के मेरठ में भी नवंबर, 2024 में कार में दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गई. ऐसा एक शख्स की शराब पीने की लत के चलते हुआ. ये शख्स पड़ोसी की बच्ची को कार में बैठाकर घुमाने निकला था. आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में उसे एक ठेका दिखा, तो उसने कार को लॉक किया और शराब पीने चला गया.
बताते हैं कि शराब पीते-पीते वो ये भूल गया कि कार में बच्ची बैठी है. जब तक याद आया, तब तक कार में बंद बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. पूरा मामला यहां क्लिक कर पढ़िए.
वीडियो: Prayagraj: दलित की हत्या के बाद अखिलेश ने मायावती से क्या मांग रखी है?