तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने और अपने परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वालों को नंगा कर परेड निकालने की धमकी दी है. सीएम रेड्डी का यह बयान राज्य में हाल ही में दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद आया है. उन्होंने कहा कि जो खुद को पत्रकार बताकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे लोगों को नंगा करके सार्वजनिक रूप से घुमाया जाएगा.
'नंगा करके परेड करवाऊंगा... ' तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने किन पत्रकारों को दी ये चेतावनी?
Telangana News: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का यह बयान राज्य में हाल ही में दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद आया है. उन्होंने कहा कि जो खुद को पत्रकार बताकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे लोगों को नंगा करके सार्वजनिक रूप से घुमाया जाएगा. आखिर ये पूरा मामला है क्या?
.webp?width=360)
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 15 मार्च को सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में यह प्रतिक्रिया दी है. विधानसभा में सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए सीएम ने कहा कि इस तरह की चीजों को रोकने के लिए एक कानून पारित किया जा सकता है. इस दौरान सीएम रेड्डी ने कहा,
“यह मत सोचिए कि मैं चुप हूं. मैं मुख्यमंत्री हूं. मैं आपको नंगा कर दूंगा और आपको पीटूंगा. ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे कहने पर आपको पीटने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे. मैं अपने पद के कारण सहनशील बना हुआ हूं. मैं जो भी करूंगा, कानून के दायरे में रहकर करूंगा."
सीएम ने कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में हैं और हर तरह की आलोचना के लिए तैयार हैं. लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? रेवंत रेड्डी ने घोषणा की है कि पत्रकारिता की आड़ में सोशल मीडिया पर अपमानजनक सामग्री फैलाने पर वह चुप नहीं रहेंगे.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पत्रकार कौन है, इसे परिभाषित किया जाए. मीडिया संगठनों, I&PR और एजेंसियों को पत्रकारों की सूची बनाकर सरकार को देनी चाहिए. इस मामले में केवल रजिस्टर्ड पत्रकारों को छूट दी जा सकती है. बाकी ऐसा करने वालों को अपराधी माना जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रेवंत रेड्डी के इस बयान पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. सीएम ने BRS पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अपमानजनक पोस्ट के पीछे वही हैं. उन्होंने कहा, ‘BRS इन गिरफ्तारियों की निंदा कर रही है. मैं धैर्य रखता रहा, लेकिन जब मेरे परिवार की महिलाओं के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल हुआ. तो कब तक चुप रहूंगा?’ सीएम ने कहा कि क्या BRS नेता तब भी चुप रहते, जब उनकी मां, बहन या पत्नी के बारे में ऐसे शब्द कहे जाएंगे?
बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह तेलुगु में गालियों का इस्तेमाल करते हुए रेवंत रेड्डी के परिवार और कांग्रेस नेताओं की पिटाई की धमकी दे रहा था. 12 मार्च को चैनल चलाने वाली दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
सीएम ने आरोप लगाया कि यह वीडियो BRS कार्यालय में ही शूट हुआ. सीएम ने कहा कि BRS ने अपने कार्यालय में पेड आर्टिस्ट बुलाए, वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सीएम ने आगे कहा कि अब पुलिस केस दर्ज होने पर उन्हें परेशानी हो रही है.
वीडियो: ‘राजनीतिक दलों से पूछकर आदेश नहीं देंगे’, तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
