The Lallantop

तेलंगाना के CM कर्मचारियों से बोले, "सैलरी के लिए RBI से 4 हजार करोड़ कर्ज लिया है, भत्ते मत मांगो"

Telangana CM Revanth Reddy ने कहा कि कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए RBI से 4000 करोड़ का रुपये का कर्ज लिया गया है. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे अभी बकाया महंगाई भत्ता (DA) मांगने पर जोर न दें.

Advertisement
post-main-image
CM रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना नकदी संकट से जूझ रहा है (फोटो: आजतक)

तेलंगाना के CM ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार कर्ज के बोझ और नकदी संकट का सामना कर रही है (Telangana CM Revanth Reddy). उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 4000 करोड़ का रुपये का कर्ज (हैंड लोन) लिया गया है. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अभी बकाया महंगाई भत्ता (DA) मांगने पर जोर न दें. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोमवार, 17 मार्च को राज्य विधानपरिषद में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार, कर्मचारियों की है. इसलिए वे वित्तीय हालत से जुड़े सभी तथ्य और आंकड़े उनके सामने रखेंगे. ताकी पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने कहा,

‘‘हर महीने की पहली तारीख को सैलरी देना मुश्किल हो जाता है. मैं यहां से अपने सरकारी कर्मचारियों से अपील करता हूं कि वे हर महीने की पहली तारीख को सैलरी लेकर सरकार की सेवा करें. कभी-कभी, हमें रिजर्व बैंक से कर्ज लेना पड़ता है. मैंने 4,000 करोड़ रुपये का ‘हैंड लोन’ लेकर पहली तारीख को सैलरी का भुगतान किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग पूरी तरह जायज है. लेकिन अभी उनकी सरकार के लिए हर महीने की पहली तारीख को कर्मचारियों को सैलरी देना भी मुश्किल पड़ रहा है. आगे उन्होंने कहा,

‘मैं कर्मचारियों से अपील करता हूं कि वे मौजूदा हालत को देखते हुए अभी बकाया महंगाई भत्ते (डीए) पर जोर न दें. जब हम बीमार होते हैं, तो हम अपने खाने पर कंट्रोल रखते हैं. इसी तरह, जब राज्य की वित्तीय हालत खराब होती है, तो कर्मचारियों को कुछ वक्त के लिए अपनी मांगो को टाल देना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: 'नंगा करके परेड करवाऊंगा... ' तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने किन पत्रकारों को दी ये चेतावनी?

Advertisement
पूर्व CM पर लगाए आरोप

इस दौरान CM रेवंत रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री ‘के चंद्रशेखर राव’ पर राज्य की वित्तीय हालत को बिगाड़ने का भी आरोप लगाया. वहीं, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव ने CM रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा, 

‘मुख्यमंत्री ने खुद एक्सेप्ट किया है कि पिछले एक साल में राज्य को मिलने वाले राजस्व में कमी आई है. यह राज्य सरकार के लिए बहुत बड़ा अपमान है.’

बता दें कि इससे पहले 12 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान CM रेड्डी ने कहा था कि राज्य के राजस्व का बड़ा हिस्सा हर महीने सैलरी, पेंशन और पिछली BRS सरकार के दौरान लिए गए भारी कर्ज को चुकाने में खर्च हो जाता है.

वीडियो: पत्रकारों पर क्यों भड़क गए तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी? सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है मामला!

Advertisement