The Lallantop

अल्लू अर्जुन को तेलंगाना के CM ने जमकर सुनाया, भगदड़ मचने की पूरी कहानी तो अब पता चली

हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. उसका 9 साल का बेटा कोमा में है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (CM A Revanth Reddy) ने कहा कि Allu Arjun ने पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की थी. और थिएटर से बाहर निकलने से इनकार कर दिया था. जबकि उन्हें बताया गया था कि एक महिला की मौत हो गई है. सीएम ने और भी हैरान करने वाली कई बातें बताई हैं.

post-main-image
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (बाएं) ने विधानसभा में अल्लू अर्जुन (दाएं) की कड़ी आलोचना की है. (फोटो - इंडिया टुडे )

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (CM A Revanth Reddy) ने 21 दिसंबर, शनिवार को विधानसभा में अभिनेता अल्लू अर्जुन की कड़ी आलोचना की. मुख्यमंत्री 4 दिसंबर की शाम को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले पर बोल रहे थे. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. और उसका 9 साल का बेटा घायल होने के बाद कोमा में है. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की थी. और थिएटर से बाहर निकलने से इनकार कर दिया था. जबकि उन्हें बताया गया था कि थिएटर के बाहर एक महिला की मौत हो गई है.

शनिवार को तेलंगाना विधानसभा में जब AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम से पूछा कि क्या अल्लू अर्जुन के असंवेदनशील व्यवहार की रिपोर्ट्स सच हैं? इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इसके जवाब में रेवंत रेड्डी ने कहा,

“थिएटर में भीतर जाने और बाहर आने के लिए एक ही एंट्री और एग्जिट गेट थे. इसलिए पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थिएटर आने से मना किया था. इसके बावज़ूद भी वो थिएटर आए. और इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गाड़ी के सनरूफ से निकल कर अपने हजारों फैन्स को हाथ हिलाकर संबोधित भी किया. जबकि उनकी सिक्योरिटी में लगे तक़रीबन 50-60 बाउंसर्स ने फैन्स को धक्का भी दिया. इसी भगदड़ में पुलिस को महिला का मृत शरीर मिला. जो मरने के बाद भी अपने बच्चे के हाथ को थामे हुई थी.”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ने पहले ही सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समस्याओं का हवाला देते हुए अल्लू अर्जुन को थिएटर आने की अनुमति देने से मना कर दिया था. फिर भी अभिनेता अल्लू अर्जुन नहीं माने.

रेवंत रेड्डी ने आगे बताया कि जब पुलिस ने देखा कि एक महिला की लाश मिली है और उसका बेटा बेहोश है, तो सहायक पुलिस आयुक्त दोबारा थिएटर लौटे और अर्जुन से वापस जाने का अनुरोध किया. 

रेवंत रेड्डी ने आगे बताया, 

“पहले तो थिएटर मैनेजमेंट के लोगों ने ACP को अर्जुन के पास जाने नहीं दिया. उन्होंने पुलिस वालों को काफ़ी देर रोक कर रखा. उस समय अभिनेता थिएटर के अंदर थे. और उनके हजारों फैन थिएटर के बाहर उनका इंतजार कर कर रहे थे. पुलिस DCP के कई बार कहने के बाद भी अल्लू अर्जुन ने थिएटर छोड़ने से इनकार कर दिया. वो कह रहे थे मुझे पूरी फ़िल्म देखनी है. तब DCP ने उनसे कहा कि अगर वो पुलिस की बात नहीं मानेंगे तो पुलिस को उन्हें थाने ले जाना पड़ेगा. इसके बाद भी चुपचाप चले जाने के बजाय अल्लू अर्जुन अपनी गाड़ी के सनरूफ से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते रहे. उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था कि उनपर इस बात का कोई असर है कि उनके वहां आने के चलते कितना बड़ा हादसा हो गया है.”

विधानसभा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पीड़ित परिवार की आय केवल 30,000 रुपये थी, फिर भी उन्होंने अपने बेटे के लिए 3,000 रुपये प्रति टिकट खर्च किए. और परिवार के 4 लोगों के लिए 12,000 रुपये के टिकट ख़रीदे. सीएम के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनका बेटा अल्लू अर्जुन का बहुत बड़ा फैन था.

सीएम रेवंत रेड्डी ने सवाल करते हुए कहा कि आज उस बच्चे की मां मर चुकी है और वह बच्चा अस्पताल में भर्ती है. क्या अभिनेता अल्लू अर्जुन या फिल्म उद्योग के किसी अन्य व्यक्ति ने इस परिवार से मिलने की कोशिश की?

वीडियो: पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, 1500 करोड़ का कलेक्शन हुआ