The Lallantop

तेजप्रताप रंग लगाकर नीतीश के घर के पास से निकले, जोर से बोले- 'पलटू चाचा कहां हैं?', कट गया चालान

Tej Pratap Yadav का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक स्कूटी पर सवार होकर CM Nitish Kumar के आवास के बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे जोर-जोर से बोलते हैं, 'पलटू चाचा कहां हैं?'. इसका वीडियो वायरल है.

post-main-image
तेज प्रताप के पीछे उनका एक समर्थक बैठा भी दिख रहा है (फोटो: इंडिया टुडे)

बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप एक बार फिर सुर्खियों में है (Tej Pratap Yadav Viral Video). उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक स्कूटी पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे जोर-जोर से बोलते हैं, “पलटू चाचा कहां हैं?”. स्कूटी पर तेज प्रताप के पीछे उनका एक समर्थक भी बैठा दिख रहा है.

समर्थकों के साथ निकाली रैली

रंगों से सराबोर होकर तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ यात्रा निकालते दिख रहे हैं. ये यात्रा मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाते हुए दिख रही है. जैसे ही तेज प्रताप यादव आवास के बाहर पहुंचते हैं, वे जोर-जोर बोलने लगते हैं,

‘पलटू चाचा कहां हैं? पलटू चाचा…’

पीछे से कुछ और समर्थक भी तेज प्रताप के साथ नारेबाजी करते हैं. इनमें से एक उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है. बता दें कि 'पलटू' एक बोलचाल की हिंदी भाषा का शब्द है. जिसका मतलब होता है- “पाला बदलने वाला”. विपक्ष द्वारा इसका इस्तेमाल नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने के लिए तब से किया जा रहा है, जब से उन्होंने RJD और कांग्रेस से संबंध तोड़कर BJP के साथ फिर से जुड़कर सरकार बना ली थी.

कट गया चालान

वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट पहने ही स्कूटी चला रहे थे. ये स्कूटी मोहम्मद कमरुल होदा के नाम पर रजिस्टर्ड है. शनिवार, 15 मार्च को होली के मौके पर तेज प्रताप यादव होली मिलन समारोह के बाद बगैर हेलमेट पहने ही स्कूटी चलाते हुए निकल गए थे. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूटी का चालान काट दिया है.

ये भी पढ़ें: 'ऐ सिपाही, गाना बजाएंगे...ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', तेज प्रताप का वीडियो वायरल

‘ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड…’

इससे पहले भी तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे होली उत्सव के दौरान एक सिपाही से कहते नजर आ रहे थे कि अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. वायरल वीडियो में वे कहते हैं,

‘ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे, उसपे तुमको ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो होली है. आज ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.’

इसके बाद सिपाही उनके आदेश का पालन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाचने लगता है. वीडियो वायरल होने के बाद JDU, BJP और कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा की थी और इसे कानून का अपमान बताया था.

वीडियो: तेज प्रताप के एक वीडियो ने बिहार में खलबली मचा दी है