होली उत्सव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप द्वारा एक पुलिस वाले को 'धमकी' देने का मामला गर्माता जा रहा है. तेज प्रताप यादव एक सिपाही से कहते हैं कि अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. तेज प्रताप के फरमान पर बीच समारोह में वर्दी पहना पुलिसवाला नाचने लगता है. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'ऐ सिपाही, गाना बजाएंगे...ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', तेज प्रताप का वीडियो वायरल
Holi के दौरान RJD नेता तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसवाले को ठुमका लगाने का आदेश दिया और ना मानने पर सस्पेंड करने की धमकी दी. वीडियो वायरल होने पर JDU, BJP और कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए इसे कानून का अपमान बताया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 मार्च को पटना में होली रंगोत्सव के दौरान RJD नेता तेज प्रताप यादव एक पुलिसवाले को नाचने का आदेश देते हैं. तेज प्रताप की तरफ से पुलिसवाले को ठुमका ना लगाने पर सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है.
वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव कहते हैं,
ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे, उसपे तुमको ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो होली है. आज ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.
इसके बाद पुलिसवाला उनके आदेश का पालन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाचने लगता है.
इस पूरे मामले में सियासी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. जनत दल यूनाइडेट (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि बिहार में इस तरह की हरकत के लिए कोई जगह नहीं है. वहीं, BJP ने जोर दिया कि यह घटना दिखाती है कि उन्हें सत्ता से दूर रखना कितना जरूरी है.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कानून को अपने हाथ में लेना राजद की परंपरा है. उन्होंने कहा,
जैसे पिता वैसे पुत्र, पहले पिता मुख्यमंत्री के रूप में अपने इशारों पर कानून को नचवाते थे, और बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया. अब बेटा सत्ता के बाहर होने के बाद भी उसी प्रकार से धमकी और दबाव से कानून और कानून के रखवालों को जिस प्रकार से उंगलियों पर नचाने की कोशिश और चेष्टा करते हैं, सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं पुलिस वाले को अगर वो नहीं नाचता है.
पूनावाला ने आगे कहा कि RJD केवल जंगलराज में विश्वास करती है. उन्होंने सोचिए अगर ये बिना सत्ता के ऐसा करते हैं, तो सत्ता में आने के बाद क्या करेंगे. उन्होंने कहा यह एक 'ट्रेलर' हैं. इन्हें सत्ता से बाहर रखना जरूरी है.
पुलिसवाले को नचाने के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अब देख लीजिए उस पार्टी (RJD) का क्या हाल है,बिहार की जनता सब देख रही है."
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इसकी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा कि मैं उनकी बात की निंदा करता हूं. उनके पास किसी व्यक्ति को सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पुलिसवाले से इस तरह से बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
वीडियो: 'होली मनाने के बाद नमाज...', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली को लेकर क्या कहा?