The Lallantop

ज़िंदा मछली मुंह में दबाकर दूसरी पकड़ रहा था शख्स, मछली गले में जा फंसी, मौत हो गई

तमिलनाडु में एक युवक की गले में मछली फंसने से मौत हो गई. वह हाथ से मछली पकड़ने का शौकीन था. उसने एक मछली पकड़कर अपने मुंह में दबा लिया था. दूसरी पकड़ने की कोशिश की तभी पहली वाली गले में जा फंसी, जिसके बाद दम घुटने से युवक की मौत हो गई.

post-main-image
मुंह में मछली दबाकर दूसरी पकड़ रहे युवक की मौत हो गई (Photo: India Today)

जरा सी लापरवाही कैसे जान भी ले सकती है, इसका हैरान कर देने वाला उदाहरण तमिलनाडु में देखने को मिला है. यहां 29 साल का एक युवक मछली पकड़ने के लिए झील में उतरा था. उसने एक मछली पकड़ भी ली. तभी उसे दूसरी मछली दिख गई. पहली वाली को छोड़ नहीं सकते. दूसरी वाली को पकड़ना था. युवक को एक झटके में एक उपाय सूझा. पहली मछली को उसने जिंदा हालत में ही अपने मुंह में दबा लिया. दूसरी मछली को पकड़ने के लिए वह जैसे ही झुका. तभी पहली वाली उछलकर उसके गले में जा फंसी. शख्स का दम घुटने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने मछली उसके गले से निकालने की कोशिश की लेकिन ये हो नहीं पाया. दम घुटने से युवक की मौत हो गई.

ये दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हुआ. इंडिया टुडे ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, मधुरंधगम इलाके के पास अरयापक्कम गांव का रहने वाला मणिगंदन दिहाड़ी मजदूर है. उसे झील में हाथ से मछली पकड़ने (Hand Fishing) की आदत थी. मंगलवार को वह कीझावलम झील में मछली पकड़ने के लिए गया था. यहां झील में पानी का स्तर काफी कम था. उसने हाथ से एक पननगोट्टई मछली पकड़ ली. तभी झील में उसे एक और मछली दिख गई.

दूसरी वाली भी पकड़ने के लिए उसने पहली मछली को अपने मुंह में दबा लिया. मछली का मुंह उसने गले की ओर रखा, ताकि मछली उछलकर या फिसलकर फिर से पानी में न चली जाए. इसके बाद वह दूसरी मछली को पकड़ने के लिए झुका. इसी दौरान पहली वाली मछली उछलकर उसके मुंह के अंदर चली गई और गले में अटक गई. इससे उसका दम घुटने लगा और वह तड़पने लगा. आसपास के लोगों ने यह देखा तो भागकर उसके पास आए.

उन्होंने मछली को गले से निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए, क्योंकि मछली में कांटे होते हैं. ये कांटे गले को चीरते हुए बाहर निकलते. आनन-फानन में उसे सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उसकी जान जा चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मणिगंदन को मृत घोषित कर दिया.

पहले भी हुई ऐसी घटना

तमिलनाडु में ये ऐसा पहला मामला नहीं है. साल 2020 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. होसुर में 22 साल का एक युवक झील में मछली पकड़ने गया था. अचानक उसे मछली को निगलते वीडियो बनाने का ख्याल आया. वह जिंदा मछली को निगलने लगा. मछली उसके गले में फंस गई. सांस अटकने लगी तो दोस्तों ने उसे पीठ के बल लिटाकर दबाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लड़के की दम घुटने से मौत हो गई.

वीडियो: महुआ के दावे की सच्चाई क्या निकली? ग्राउंड पर रिपोर्टर क्या दिखा?