The Lallantop

तमिल मैगजीन का दावा- PM मोदी का कार्टून छापने पर वेबसाइट ब्लॉक, स्टालिन ने बताया तानाशाही

Tamil Magazine Vikatan PM Modi Cartoon: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin ने इस मामले को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए हैं. कार्टून में प्रधानमंत्री Narendra Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को दिखाया गया था.

post-main-image
अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप. (तस्वीर: AP, 13 फरवरी)
author-image
प्रमोद माधव

तमिल भाषा में छपने वाली वीकली मैगजीन 'विकटन' (Vikatan Block) ने कहा है कि उनकी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, जब हमने वेबसाइट के लिंक पर क्लिक किया, तो थोड़ी रुकावट के साथ वेबसाइट खुल गई. इसका कारण एक कार्टून को बताया गया. ‘विकटन’ ने 10 फरवरी को एक कार्टून छापा था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को दिखाया गया था. 

इस मामले को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है,

मीडिया को उनकी राय के आधार पर ब्लॉक करना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. ये भाजपा सरकार की फासीवादी प्रकृति का एक और उदाहरण है. विकटन पत्रकारिता उद्योग में लगभग एक सदी से है. वेबसाइट को ब्लॉक करने के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कार्टून में क्या था?

हाल ही में PM मोदी अमेरिका पहुंचे थे, जहां उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की और कई मामलों पर बातचीत की. लेकिन इस मुलाकात के कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था. उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उनके हाथों में हथकड़ियां लगाई गईं और पैरों को जंजीरों से जकड़ा गया. 

करीब 40 घंटों के सफर में उन्हें अपनी जगह से हिलने की भी अनुमति नहीं दी गई. उन्हें हथकड़ी के साथ ही खाना खाने को मजबूर किया गया. बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्हें खुद को घसीटते हुए वॉशरूम जाने को कहा गया. क्रू मेंबर वॉशरूम का गेट खोलता और लोगों को अंदर धकेल देता.

देश-दुनिया में इस मामले को लेकर अमेरिकी सरकार की कड़ी आलोचना हुई. साथ ही भारत सरकार पर भी सवाल उठे. 

"जंजीर में PM मोदी"

‘विकटन’ का कार्टून भी इसी बारे में था. इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की गई थी. कार्टून में डॉनल्ड ट्रंप के बगल में PM मोदी बैठे हैं. PM के हाथ और पैर मोटी जंजीर से बंधे हैं. ट्रंप उनकी तरफ इशारा करके हंस रहे हैं, बिल्कुल ऐसे जैसे उनका मजाक बना रहे हों. PM मोदी के चेहरे पर डर और झेंपने का मिलाजुला भाव दिखाया गया है.

Vikatan ने क्या बताया?

विकटन ने अपने पाठकों के हवाले से बताया कि कई लोग वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, उन्हें वेबसाइट ब्लॉक करने के बारे में सरकार से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने आगे लिखा,

करीब एक सदी से विकटन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में मजबूती से खड़ा है. हमने हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने के सिद्धांत के साथ काम किया है और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे.

विकटन ने अपने बयान में लिखा कि वो वेबासाइट ब्लॉक होने के पीछे के कारणों का पता लगा रहे हैं. और वो मंत्रालय के सामने भी इस मामले को उठाएंगे.

BJP ने दर्ज कराई आपत्ति

इससे पहले, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि ‘विकटन’ पत्रकारिता की आड़ में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी DMK का मुखपत्र बन गई है. उन्होंने अपने बयान में कहा,

विकटन के कार्टून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जंजीरों में जकड़े हुए दिखाया गया है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति के ठीक बगल में एक कुर्सी पर बैठे हैं. प्रधानमंत्री की पूरी यात्रा की नाकारात्मक छवि पेश करने के लिए इसे छापा  गया, ताकि राज्य सरकार को खुश किया जा सके. और इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा की गई कूटनीतिक प्रगति को अंधेरे में डाला जा सके.

एक अलग X पोस्ट में अन्नामलाई ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दो शिकायतें भेजी हैं. पहली शिकायत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और दूसरी केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को भेजी गई है. उन्होंने विकटन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो: PM मोदी से पत्रकार ने पूछा सवाल, लेकिन जवाब देने के लिए सामने आए ट्रंप? फिर क्या हुआ?