The Lallantop

मुंबई हमले से पहले डेविड हेडली ने तहव्वुर राणा को दुबई में किससे मिलवाया था?

NIA इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह शख्स पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा था?

post-main-image
तहव्वुर राणा ने दुबई में एक शख्स से मुलाक़ात की थी (फोटो: आजतक)

मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, NIA अब तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) से उस शख्स के बारे में पूछताछ करेगी, जिसने हमले से पहले दुबई में कथित तौर पर उससे मुलाक़ात की थी. NIA का मानना है कि इस शख्स को हमले के बारे में पहले से जानकारी थी. अब सवाल ये है कि मुंबई हमले का ‘दुबई कनेक्शन’ क्या है?

हमले की पहले से जानकारी थी?

पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होने के बाद अब नई दिल्ली में NIA की हिरासत में है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसियों ने भारतीय अधिकारियों के साथ जो रिकॉर्ड साझा किए, उनमें एक शख्स का जिक्र किया गया है. ये मुंबई में हमले से पहले दुबई में राणा से मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स मुंबई में होने वाले हमले के बारे में पहले से जानता था. NIA अब इस शख्स की पहचान और भूमिका की जांच कर रही है. 

रिपोर्ट में NIA सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि 26/11 के दोषी डेविड कोलमैन हेडली ने 2008 में राणा को स्पष्ट रूप से भारत न आने की चेतावनी दी थी. हेडली ने कथित तौर पर दुबई में राणा की एक दूसरे साजिशकर्ता से मुलाकात कराई, जिसने पुष्टि की कि हमला जल्द ही होने वाला है. NIA सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह शख्स पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा हुआ था? क्या वह पाकिस्तानी सेना का कोई बड़ा आदमी था या फिर पाकिस्तान से संचालित किसी आतंकवादी समूह का नेता था?

ये भी पढ़ें: कौन है 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा? जिसे ट्रंप ने भारत को सौंपने का एलान किया

हालांकि, इस शख्स की पहचान को अभी उजागर नहीं किया गया है. यहां तक कि शीर्ष आतंकवाद विरोधी नेटवर्क के भीतर भी इस शख्स की पहचान को गुप्त रखा गया है. एजेंसियों का मानना ​​है कि राणा ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पहले की गई पूछताछ में उस शख्स का जिक्र किया होगा, जिनकी गोपनीय रिपोर्ट अब भारत के हाथों में है.

वीडियो: तहव्वुर राणा की सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ?