OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और X के मालिक एलन मस्क के बीच नई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है. एलन मस्क ने सैम ऑल्टमैन को ‘धोखेबाज’ कहा है. टेस्ला के मालिक ने ऑल्टमैन को OpenAI खरीदने का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने सख्त लहजे में ठुकरा दिया. उसी के बाद मस्क ने OpenAI के CEO पर टिप्पणी की.
मस्क ने ChatGPT खरीदने की बात की, सैम ऑल्टमैन ने ऐसा जवाब दिया, झल्ला गए X के मालिक
Sam Altman ने Elon Musk के सोशल मीडिया वेंचर पर कटाक्ष करते हुए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उल्टा उन्होंने मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X को खरीदने का प्रस्ताव दे दिया.

दरअसल, OpenAI को नियंत्रित करने वाले गैर-लाभकारी संगठन को खरीदने के लिए एलन मस्क और कुछ अन्य इन्वेस्टर्स ने 97.4 बिलियन डॉलर (80 हजार करोड़ रुपये से अधिक) की बिड ऑफर की थी. मस्क ने ये ऑफर OpenAI को ओपन सोर्स और सेफ्टी फोकस्ड बनाने के लिए दिए था.
लेकिन ऑल्टमैन को ये ऑफर भाया नहीं. उल्टा उन्होंने मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X को खरीदने का प्रस्ताव दे दिया. ऑल्टमैन ने मस्क के सोशल मीडिया वेंचर पर कटाक्ष करते हुए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने मजाक में लिखा,
"नहीं, शुक्रिया. लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर (8 हजार करोड़ से ज्यादा) में खरीद लेंगे."
ऑल्टमैन का इशारा 2022 में मस्क द्वारा ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने और उसके बाद से इसकी वैल्यूएशन में आई गिरावट की ओर था. अब इतनी बेइज्जती झेलने के बाद मस्क कैसे शांत रहते. उन्होंने भी रिप्लाई किया. ऑल्टमैन के पोस्ट पर जवाब देने से पहले उन्होंने ‘धोखेबाज’ लिखा. इसके बाद उन्होंने 'Scam Altman' कैप्शन के साथ ऑल्टमैन का एक वीडियो भी पोस्ट किया.
मस्क और ऑल्टमैन के बीच टकराव AI के प्रति उनके अलग-अलग दृष्टिकोणों के कारण उपजा है. कभी OpenAI के को-फाउंडर रहे मस्क अब इसके मुखर आलोचक बन गए हैं. वो ऑल्टमैन पर AI एथिक्स से ऊपर व्यावसायिक लाभ को प्राथमिकता देने का आरोप लगाते हैं. दोनों के बीच विवाद 2023 में तब और बढ़ गया था जब मस्क ने OpenAI के ChatGPT के कॉम्पिटिशन में xAI को लॉन्च किया था. यही नहीं, 2024 में उन्होंने OpenAI के माइक्रोसॉफ्ट से संबंधों को लेकर मुकदमा भी दायर किया गया था.
दोनों के बीच विवाद इस साल भी जारी है. 2025 में स्टारगेट की शुरुआत के बाद उनके टकराव ने राजनीतिक आयाम ले लिया. स्टारगेट पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और ऑल्टमैन द्वारा लॉन्च की गई एक AI पहल है. जहां ट्रंप ने ऑल्टमैन के नेतृत्व की प्रशंसा की, वहीं मस्क ने इस प्रोजेक्ट को खारिज करते हुए इसे वित्तीय रूप से बेकार बताया. मस्क ने ऑल्टमैन पर व्यक्तिगत रूप से X पर हमला किया. जवाब में ऑल्टमैन ने मस्क के इरादों पर सवाल उठाया, जिस वजह से विवाद और गहरा हो गया.
वीडियो: दुनियादारी: एलन मस्क को इतनी ताक़त क्यों दे रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप?