The Lallantop

नाबालिग बेटी के रेप के आरोप में गिरफ़्तार हुआ था शख़्स, लॉकअप में कर ली आत्महत्या

Surat Diamond Polisher Dies By Suicide: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 मार्च की रात पुलिस आरोपी को लॉकअप में लेकर पहुंची. 25 मार्च की दोपहर वो शौचालय में गया. लेकिन वो देर तक वापस नहीं लौटा.

post-main-image
शख़्स को नाबालिग बेटी के 'रेप' के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

दो बहनें गुजरात के सूरत ज़िले एक पुलिस थाने पहुंचती हैं. बड़ी बहन पुलिस को बताती है कि छोटी बहन का रेप हुआ है जो नाबालिग भी है. और रेप करने वाला उनका पिता है. पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करवाती है. फिर पिता को गिरफ्तार कर लिया जाता है जो सूरत में हीरा पॉलिश करने का काम करता था. यह सबकुछ 24 मार्च को हुआ. फिर 25 मार्च को खबर आती है कि अपनी नाबालिग बेटी के रेप के आरोपी शख्स ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया है कि आकस्मिक मौत (Accidental Death) का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

मामला सूरत के वराछा इलाके का है. 24 मार्च को पीड़िता को उसकी बड़ी बहन अपने साथ थाने लेकर पहुंचती है. वराछा पुलिस स्टेशन में विक्टिम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाता है. शिकायत में विक्टिम ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने घर में ही उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही, उसे घटना के बारे में किसी को ‘न बताने की धमकी’ दी. इसके बाद पुलिस ने विक्टिम की मेडिकल जांच करवाई. 

24 मार्च को ही रात में पुलिस ने आरोपी हीरा पॉलिशर को गिरफ़्तार कर लिया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 25 मार्च की दोपहर को आरोपी शौचालय गया. लेकिन वो देर तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. जब शौचालय के अंदर गए तो आरोपी का शव मिला. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी वराछा थाने पहुंचे. व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए SMIMER अस्पताल भेज दिया गया. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूरत के जोन 1 के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का है. शव में हमें पुलिस की यातना के कोई निशान नहीं मिले. 

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया,

हमने उसके साथ लॉकअप में बंद अन्य कैदियों से भी पूछताछ की है. मृतक पर कुछ दिन पहले अपने ही घर में अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. उसकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. जबकि उसकी अन्य बेटियों की शादी हो चुकी थी. पीड़िता घर में अपने पिता के साथ अकेली रहती थी.

पुलिस ने बताया कि आकस्मिक मौत (Accidental Death) का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. 

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: ‘पायजामे के नाड़े को तोड़ना रेप की कोशिश नहीं…’ बच्ची के रेप केस में Allahabad HC का फैसला