सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तीखी टिप्पणियां अक्सर खबर बनती हैं. लेकिन 8 अप्रैल को कोर्ट की सुनवाई के दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया. जब जजों ने वकील से पूछ लिया आप असली हैं या AI अवतार. दरअसल वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे. जस्टिस बीवी नागरत्ना ने वकील से पूछ लिया, क्या आप असली हैं? क्या आप सच में इंसान हैं? इस सवाल के बाद सबकी हंसी फूट पड़ी.
सुप्रीम कोर्ट में जज ने वकील से पूछा, 'आप वकील हैं या AI जेनरेटेड इंसान'
Supreme Court में 8 अप्रैल को एक मजेदार वाकया सामने आया. जजों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए वकील के असली होने पर सवाल उठा दिए. इसके जवाब में वकील ने बड़ी सफाई से उनको अपने असली होने का यकीन दिलाया.

हालांकि वकील साहब ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया,
मैं आपको यकीन दिलाता हूं, मिलॉर्ड, मैं असली हूं. और मैं सच बोल रहा हूं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत को और रोचक बनाते हुए जस्टिस एससी शर्मा ने कहा,
न्यूयॉर्क के कोर्ट में पेश हुआ AI जेनरेटेड अवतारआज खबर आई थी कि न्यूयॉर्क में एक AI जेनरेटेड इंसान कोर्ट में पेश हुआ और केस लड़ा. तो क्या आप वही हैं?
दरअसल जस्टिस एससी शर्मा ने जिस मामले का हवाला दिया वो न्यूयॉर्क का है. यहां 74 साल के जेरोम डेवाल्ड नाम के शख्स ने अपना केस लड़ने के लिए एक AI जेनरेटेड अवतार का इस्तेमाल किया. जेरोम का अपनी पुरानी कंपनी से झगड़ा चल रहा था. जेरोम प्रोफेशनल वकील नहीं थे. इसलिए कोर्ट ने उन्हें अपनी बात रखने के लिए एक प्री रिकॉर्डेड वीडियो दिखाने की इजाजत दी थी.
जेरोम डेवाल्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में जुड़े थे. उन्होंने जो वीडियो कोर्ट में प्रस्तुत किया उसमें एक जवान आदमी दिख रहा था. उसके पीछे का बैकग्राउंड क्लियर नहीं था. जजों को इससे कंफ्यूजन हुआ. जिसके बाद जेरोम ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा इंसान असली नहीं है. उन्होंने कम्प्यूटर से इसे बनाया है.
ये भी पढ़ें - सु्प्रीम कोर्ट में ऐसा क्या हुआ कि जज साहब ने अपने पापा को याद कर लिया?
उनकी यह बात सुनकर जज नाराज हो गए. उन्होंने कहा,
मुझे धोखा देना पसंद नहीं आया. तुमने मुझे सच नहीं बताया.
इसी घटना का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए वकील को AI जेनरेटेड अवतार समझ लिया. और उनसे पूछ कर कंफर्म किया कि वो सच में इंसान हैं या नहीं.
वीडियो: कोर्ट में आज: तमिलनाडु के गवर्नर पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया है?