The Lallantop

महतारी वंदन योजना का पैसा लेने वालों में सनी लियोनी का नाम, हर महीने अकाउंट में जा रहे 1 हजार रुपये

Chhattisgarh सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी के नाम पर पैसे भेजे जा रहे थे. बस्तर जिले के तालुर गांव में सनी लियोनी के नाम पर आवेदन किया गया था. इसमें उनके पति का नाम जॉनी सीन्स लिखा था. कुल 10 हजार रुपये अकाउंट में जा चुके हैं.

post-main-image
महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी के नाम पर पैसे भेजे जा रहे थे. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

सनी लियोनी - पूर्व पोर्न स्टार और एक्ट्रेस. सनी का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. वजह फिल्में नहीं, बल्कि सरकारी योजना का लाभ लेना है. छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी के नाम पर पैसे भेजे जा रहे थे. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गई. बस्तर जिले के तालुर गांव में सनी लियोनी के नाम पर आवेदन किया गया था. इसमें उनके पति का नाम "जॉनी सीन्स" लिखा गया था.

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आवेदन को पहले सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सत्यापित किया गया. इसके बाद आगे फॉरवर्ड कर दिया गया. अधिकारियों ने अपनी जांच में इस फॉर्म को एलिजिबल बताया. मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक 10 महीनों में कुल 10 हजार रुपये भेजे गए. जांच में सामने आया कि आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से रजिस्टर्ड हुआ था. जबकि आरोपी वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोनी के नाम का फर्जी आवेदन किया था. और अपना खाता लिंक किया था.

महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना

बस्तर के जिलाधिकारी हरीश एस ने इस मामले पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित खाते को होल्ड करवा दिया गया है. वहीं आरोपी की पहचान कर ली गई है. और उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुंबई में 4 साल के मासूम को बेकाबू कार ने मारी टक्टर, मौके पर ही मौत

क्या है महतारी वंदन योजना?

महतारी वंदन योजना के तहत 21 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसमें विवाहिता, विधवा और तलाकशुदा सभी महिलाएं शामिल हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए 5 फरवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. 10 मार्च को पीएम मोदी के हाथों से पहली किस्त जारी की गई थी. वर्तमान में 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

वीडियो: एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो वाले सवाल पर अभ्यर्थी ने सब बता दिया