भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार पर BJP कार्यकर्ताओं पर हमले करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जानबूझकर BJP कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है. इस दौरान आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के शासन में अक्षम पश्चिम बंगाल पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कोई मदद नहीं मिल रही है.
'BJP पर हमले ममता की शह पर हुए'; सुकांत मजूमदार का आरोप, पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी सवाल
सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले (BJP attacks) का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस (Police inaction) की चुप्पी पर सवाल उठाए. BJP नेता से सवाल उठाया कि क्या पश्चिम बंगाल में कानून का राज है?
.webp?width=360)
शनिवार, 19 अप्रैल को सुकांत मजूमदार ने X पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस पार्टी और ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,
बस बहुत हुआ! आज सुबह तृणमूल कांग्रेस पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष सैफुद्दीन मोल्ला के समर्थन वाले सशस्त्र गुंडों ने पखिराला, जेलियाखाली में बूथ 192 और 193 पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्रूर हमला किया.

उन्होंने आगे ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस को टैग करते हुए आरोप लगाया,
ममता बनर्जी के अराजक शासन में, अक्षम पश्चिम बंगाल पुलिस मूक दर्शक बनी रही. कोई मदद नहीं की. बल्कि घायलों की मदद करने वालों को भी परेशान किया. हम पूरी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
BJP प्रदेश अध्यक्ष के आरोप के बाद बशीरहाट पुलिस की प्रतिक्रिया आई है. जिला पुलिस ने इस घटना को दो परिवारों की झड़प बताते हुए कहा कि आज सुबह करीब 9:30 बजे संदेशखली पुलिस थाने के अंतर्गत जेलियाखाली पखिराला में घरेलू मुद्दे को लेकर दो परिवारों में झड़प हो गई. इसके बाद एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प में बदल गई. इस घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर BJP के सुकांत मजूमदार का भड़काऊ बयान, बोले- ‘हिंदू तलवार लेकर निकले तो...’
बशीरहाट पुलिस ने आगे बताया कि इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है. इस घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए फर्जी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, TMC में बवाल कट गया