The Lallantop

'समय रैना का मेंटल चेकअप कराओ' दो महीने के बच्चे की बीमारी का उड़ाया था मजाक, अब हो रही खिंचाई

Stand Up Comedian Samay Raina की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. Ranveer Allahbadia मामले के बाद समय एक बार से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर समय पर सवाल उठ रहे हैं.

post-main-image
समय रैना का एक औऱ वीडियो विवादों में आ गया है. (एक्स ग्रैब)

स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) खबरों में बने हुए हैं. पिछले हफ्ते उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट (india's got latent) में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ( Ranveer Allahbadia) का वल्गर कॉमेंट काफी विवादों में रहा. अब समय का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 2 महीने के बच्चे की दुर्लभ बीमारी और 16 करोड़ के इंजेक्शन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सामने बैठी ऑडियंस ताली पीट रही है. इस पुराने वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं.

वीडियो में समय रैना कह रहे हैं, 

एक 2 महीने का बच्चा है, और उसको कुछ तो क्रेजी हो गया है, जिसके इलाज के लिए उसको 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन चाहिए. 

वो इस बात को फिर से रिपीट करते हैं और कहते हैं, दो महीने के बच्चे को 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन चाहिए, 2 महीने के बच्चे को. इसके बाद समय रैना ऑडियंस में बैठी एक महिला से पूछते हैं, 

मैम आप बताओ, अगर आप वो मां होती और आपके बैंक में 16 करोड़ रुपये आ जाते और 2 महीने का बच्चा. एक बार तो अपने पति को देखकर बोलती ना कि उम्म्म्म... इन्फलेशन बढ़ रहा है. क्योंकि कोई गारंटी नहीं है कि वो बच्चा बचेगा. इंजेक्शन के बाद ना यार, मर भी सकता है. सोचो क्या लॉस होगा अगर मर गया इंजेक्शन के बाद. और उससे भी खराब सोचो, 16 करोड़ के इंजेक्शन के बाद बच्चा बच गया. और फिर बड़े होकर बोलता है, मैं कवि बनना चाहता हूं. मैं तो जूते ले जाऊंगा. नहीं नहीं नहीं... कुछ क्रेजी कर. 16 करोड़ दिए हैं.

अभिजीत मजूमदार नाम के एक शख्स ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिस पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है. फिल्म एक्टर रणवीर शौरी ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. रणवीर ने लिखा, 

शायद हमें स्टैंडअप कॉमेडियंस को माइक देने से पहले उनका मनोवैज्ञानिक टेस्ट अनिवार्य कर देना चाहिए.

rrrfrfder
एक्स ग्रैब

वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 

यह हिस्टीरिया है. समय रैना की ऑडियंस भी हंस रही है. और चीयर कर रही है. किसी के दुख का मजाक बनाना बीमारी है. इसको मेंटल चेकअप की जरूरत है.

tgrtrrtrtr
एक्स ग्रैब

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक हालिया एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी विवादों के घेरे में है. रणवीर ने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक सवाल किया था. इसको लेकर अलग-अलग तरह से उनकी आलोचना हो रही है. इलाहाबादिया और शो की पूरी टीम के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज हो गई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के यूट्यूब को नोटिस भेजने के बाद इस एपिसोड को हटा दिया गया है.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस विवाद के लिए समय रैना को जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इलाहाबादिया को दोषी बता रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह के कंटेट देखने वाले दर्शक भी इस विवाद में हिस्सेदार हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग ये तर्क भी दे रहे हैं कि इस विवाद को कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी जा रही है. समाज में कई बड़े मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो: लेटेंट वाले समय रैना की पूरी कहानी, कॉमेडी छोड़कर शतरंज के बड़े खिलाड़ी बनना चाहते थे