समाज में जेंडर डिस्क्रिमिनेशन कई तरीके से होता है. इसका एक उदाहरण कॉमेडियन फातिमा आयशा (Fatima Ayesha) ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दिया है. इसमें उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी और बचपन से जुड़े अनुभवों पर बात की है. फातिमा पोस्ट में अपने चाचा का जिक्र करते हुए समाज में व्याप्त एक बड़ी समस्या की ओर इशारा करती हैं. लोग इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
"चाचा ने कहा पहले घर के मर्द खाएंगे", ये इंस्टा पोस्ट हर किसी को पढ़ना चाहिए
स्टैंडअप कॉमेडियन Fatima Ayesha ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी और बचपन से जुड़े अनुभवों पर बात की है.
पोस्ट में फातिमा एक अमेरिकी रॉक बैंड Red Hot Chili Peppers के गाने Scar Tissue का जिक्र करती हैं. रेड हॉट चिली पेपर का ये गाना साल 1999 में रिलीज हुआ था. फातिमा इसकी लाइन 'I’d make it to the moon if I had to crawl' को कोट करती हैं. इसका मतलब है कि 'चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, मैं अपने लक्ष्य तक पहुंच कर रहूंगी/रहूंगा'.
आगे फातिमा बताती हैं कि वो कई बीमारियों से गुजरी हैं. ये भी लिखा कि उन्हें यह मानने में समय लगा कि एक महिला होने के नाते उनके शरीर में बदलाव होते रहेंगे, लेकिन वो इसकी वजह से दोबारा खुद पर ‘शक’ नहीं करेंगी.
फातिमा 21.1 किलोमीटर की दौड़ से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर करती हैं. इसे वो अपने एक चाचा को 'डेडिकेट' करतीं है. असल में ये कड़वी याद थी. फातिमा अपने चाचा के किए लैंगिक भेदभाव को साझा किया.
फातिमा ने बताया,
"जब मैं 8 साल की थी, तब मेरे चाचा ने मेरी थाली से चिकन के दो टुकड़े उठाकर कहा था कि ‘घर के मर्द पहले खाएंगे, घर की बच्ची, बेटियों का नंबर आखिर में आएगा. चिकन बचेगा तो मिलेगा. आगे से कभी लेना मत.’"
आगे फातिमा ने लिखा,
“आज, मैंने खुद के कमाए पैसे से अपने लिए प्रोटीन से भरपूर डाइट (अंडे, प्रोटीन पाउडर, चिकन) का इंतजाम कर लिया है. उम्मीद है चाचा जहां भी होंगे खुश होंगे.”
इसे भी पढ़ें - अगर मुर्गे की चार टांगें होतीं, तो क्या एक भी लड़कियों की प्लेट तक पहुंच पाती?
फातिमा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने शाहरुख खान के फेमस डायलॉग की तर्ज पर लिखा,
"पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त."
एक अन्य यूजर ने कॉमेडियन जाकिर खान की वेब सीरीज और ‘चाचा’ से कनेक्ट करते हुए लिखा,
'जाकिर खान: चाचा विधायक हैं हमारे.
फातिमा: चाचा नालायक हैं हमारे.'
ज्यादातर लोगों ने फातिमा के हौसले को बढ़ाया,
“आप और सक्षम बनें.”
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे से आने वाली फातिमा आयशा ने सिविल इंजीनियर से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन बनकर नाम कमाया. इसके अलावा फातिमा 'स्टर्लिंग रिजर्व कॉमेडी प्रोजेक्ट सीजन 2' की विनर रही हैं. सोनी लिव, स्टार प्लस जैसे बड़े प्लेटफार्म्स पर भी परफॉर्म कर चुकी हैं.
वीडियो: Varanasi: Influencer ने काल भैरव मंदिर में केक काटा तो बवाल कट गया