पहलगाम हमले के बाद ऐसी शिकायतें मिलीं कि एयरलाइन कंपनियों ने किराया ‘बढ़ा’ दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी काफी आलोचना की. हालांकि किराए नहीं बढ़ाए गए थे. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हस्तक्षेप करते हुए 23 अप्रैल को किराया कंट्रोल करने संबंधी एडवाइजरी जारी की थी. मंत्रालय के दखल के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से आने वाली फ्लाइट्स की कीमतों में गिरावट देखी गई.
पहलगाम हमले के बाद J&K से लौटने वालों को 3 गुना हवाई किराया देना पड़ा? सच जान लें
Pahalgam Attack के बाद पर्यटक कश्मीर से वापस लौटने लगे. ऐसे में अचानक से हवाई किराए में बढ़ोतरी देखी गई. इससे हवाई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की गई है. जानें Srinagar से Delhi के बीच हवाई किराया कम हुआ या नहीं?

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर एयरपोर्ट से हवाई किराए में बीते दो दिनों से गिरावट देखी गई है. फ्लाइट के किराए में ‘बेतहाशा बढ़ोतरी’ की खबरों के बाद सरकार ने इस पर तुरंत कदम उठाया. अब, श्रीनगर से दिल्ली का हवाई किराया 20,000 रुपये से घटकर 10,000 रुपये से भी कम हो गया है. इससे यात्रियों को राहत मिली है.
बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पर्यटक श्रीनगर से वापस लौटने लगे. ऐसे में अचानक से हवाई किराए में बढ़ोतरी देखी गई. इससे हवाई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे “आपदा में अवसर बताया” तो किसी ने लिखा, “घोड़े वाले ने पैसे नहीं लिए, टैक्सी वाले ने भी नहीं लिए, होटल वाले ने भी नहीं लिए, लेकिन एयरलाइंस ने 3 गुना लिए.”

इस पर सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिए कि वे किराए को नियंत्रित करें और फंसे हुए यात्रियों की मदद करें. एविएशन मिनिस्ट्री और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने और किराए को नियंत्रित करने के लिए कहा. एयरलाइंस को तुरंत हवाई यात्रा के किराए को सस्ती दरों पर लाने के लिए कहा गया.
इस कदम का असर हुआ और श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 20,000 रुपये से घटकर 10,000 रुपये से भी कम हो गया.

मिनिस्ट्री ने यह भी साफ किया कि जो लोग सोशल मीडिया पर महंगे किराए को लेकर शिकायतें कर रहे हैं, वे ज्यादातर प्रीमियम या बिजनेस क्लास के टिकट के बारे में बात कर रहे हैं. इन टिकटों की कीमतें सामान्य इकोनॉमी टिकट से ज्यादा ही होती हैं. इसके अलावा कई बार एक से ज्यादा स्टॉप्स वाली फ्लाइट्स को लेकर भी लोगों को भ्रम हो रहा था.
सरकार ने यात्रियों को सलाह दी कि वे फ्लाइट्स बुक करते समय ध्यान से देखें और सही कैटेगरी (इकोनॉमी, प्रीमियम या बिजनेस) का चुनाव करें. इसके अलावा यात्रा के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट या भरोसेमंद ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों का ही इस्तेमाल करें.
सरकार ने यह भी कहा कि वह लगातार हवाई किरायों पर नजर बनाए रखेगी और अगर जरूरत पड़ी तो और भी कदम उठाएगी, ताकि यात्रियों को किफायती दरों पर हवाई यात्रा का लाभ मिल सके.
वीडियो: पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम की पत्नी ने जो बताया, सुनकर कलेजा फट जाएगा