पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत (South 24 Parganas Gas Cylinder Blast) हो गई है. मृतकों में चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, एक महिला घायल है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पटाखों में लगी आग, चार बच्चों सहित सात की मौत
Gas Cylinder Blast In Bengal: स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लास्ट इतना ज़ोरदार था कि उसकी आवाज़ क़रीब 1 किलोमीटर दूर तक पहुंची. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये ब्लास्ट चंद्रकांता बनिक के घर में हुआ. जानकारी मिली है कि घर के अंदर पटाखा फैक्ट्री भी थी. ये परिवार कई सालों से पटाखे बनाने का काम करता था

घटना पाथर प्रतिमा ब्लॉक के ढोलाहाट गांव की है. यहां 31 मार्च की रात क़रीब नौ बजे ब्लास्ट हुआ. आगे कैसे लगी? इसकी जांच की जा रही है. वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह बताया गया है. पुलिस को शक है कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ फिर पटाखों में आग लगने के कारण बड़ा हादसा हुआ.
सुंदरबन के SP कोटेश्वर राव ने ने बताया,
सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. घायल महिला को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक संभवतः एक ही परिवार के थे.
SP कोटेश्वर राव ने आगे बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और बचाव अभियान पूरा हो गया है. इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है और जांच जारी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये ब्लास्ट चंद्रकांता बनिक के घर में हुआ. जानकारी मिली है कि घर के अंदर पटाखा फैक्ट्री भी थी. ये परिवार कई सालों से पटाखे बनाने का काम करता था. स्थानीय विधायक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
जहां तक मुझे पता है, बनिक के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है. लेकिन विस्फोट क्यों हुआ और आगे कैसे फैली, ये जांच का विषय है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के वीडियो में बीती रात हुए ब्लास्ट का मंजर दिखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के आसपास का परिसर तहस-नहस हो चुका है. जले हुए सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं.
ये भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट के जज के बंगले में लगी आग, कमरे में मिला कैश का भंडार
आसपास के लोगों ने बताया कि चंद्रकांता बनिक के घर का एंट्री गेट संकरी सड़क पर था. इसके चलते फ़ायर ब्रिगेड की टीम को घर तक पहुंचने में मुश्किलें आईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लास्ट इतना ज़ोरदार था कि उसकी आवाज़ क़रीब 1 किलोमीटर दूर तक पहुंची.
वीडियो: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट पर चश्मदीद ने क्या-क्या बताया?