The Lallantop

सौरव गांगुली के घर न्यौता देने गए बंगाल के शिक्षक, भर्ती घोटाले और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नाबन्ना तक मार्च

Sourav Ganguly Invited To Join Teachers Protest: शिक्षकों के ग्रुप को स्थानीय पुलिस ने सौरव से मिलने से रोक दिया था. अब सौरव गांगुल की इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया आई है.

post-main-image
सौरव गांगुली के घर जा रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने रोक दिया था. (फ़ोटो- PTI)

पश्चिम बंगाल के शिक्षक (West Bengal) नाराज हैं. पहले शिक्षक भर्ती 'घोटाला' और फिर इससे जुड़ा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का हालिया फ़ैसला इस नाराज़गी की वजह है! ऐसे में शिक्षक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है. वो पश्चिम बंगाल के सचिवालय 'नाबन्ना' तक मार्च करने की तैयारी में हैं.

इसी सिलसिले में शिक्षकों का एक ग्रुप पूर्व क्रिकेटर और पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के आवास पर पहुंचा. उनसे ये मांग करने कि वे भी इस मार्च में भाग लें. लेकिन शिक्षकों के इस ग्रुप को स्थानीय पुलिस ने सौरव से मिलने से रोक दिया.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वो 31 मई तक नई भर्ती का विज्ञापन निकाले और 31 दिसंबर तक परीक्षा संपन्न कराए. इसके अलावा, कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में बर्खास्त ‘बेदाग’ टीचर्स की नौकरी फिलहाल जारी रखने की अनुमति दी है. 

सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक़, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. ऐसे में 9 से 12 तक की कक्षाओं के टीचर्स की नौकरी को बहाल किया जाए. बर्खास्त गैर शिक्षण कर्मचारियों को किसी भी हाल में काम नहीं करने दिया जाए. चाहे वो दागी हों या नहीं. जिन टीचर्स को पढ़ाने की इजाजत मिली है, उन्हें भी नई चयन प्रक्रिया पूरी होने तक ही ये सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सिर्फ़ 'बेदाग' टीचर्स की बहाल होगी नौकरी- सुप्रीम कोर्ट

बताया जा रहा है कि शिक्षकों का एक समूह पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के बेहाला स्थित आवास की ओर रवाना हुआ था. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, एक सीलबंद पत्र (sealed letter) के साथ बीरन रॉय रोड स्थित गांगुली के घर पहुंचा.

लेकिन जैसे ही इस दौरे की सूचना मिली, ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन हरकत में आ गया. पुलिस ने मौके पर तत्काल अधिकारी भेजे और प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया.

इंडिया टुडे ने गांगुली के घर से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि उस समय सौरव गांगुली और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था, क्योंकि वे बैसाखी के मौके पर बाहर गए हुए थे.

वीडियो: MPPSC Protest: टीचर्स को क्यों धमका रही पुलिस, लल्लनटॉप से बात करते हुए टीचर ने क्या बता दिया?