The Lallantop

यूपी की नाबालिग लड़की को बहका कर 90 हजार में बेचा, खरीदने वालों ने राजस्थान में करा दी शादी

नाबालिग लड़की के पिता ने उसके लापता होने की तहरीर थाने में दी थी. पुलिस जांच में पता चला कि लड़की को संदीप जायसवाल नाम का शख्स अपने साथ ले गया था. इसके बाद वो सच्चिदानंद पांडेय नाम के शख्स के घर रुकी थी.

post-main-image
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में शामिल सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी नाबालिग प्रेमिका को 90 हजार रुपये में बेच दिया (UP man sells minor girlfriend). जिन लोगों ने लड़की को आरोपी से खरीदा, उन्होंने राजस्थान में एक युवक से उसकी शादी तक करा दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि इनमें एक आरोपी कांग्रेस का पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रहा है.

पूरा मामला सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र का है. इंडिया टुडे से जुड़े विधु शेखर मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग लड़की के पिता ने उसके लापता होने की तहरीर थाने में दी थी. पुलिस जांच में पता चला कि लड़की को संदीप जायसवाल नाम का शख्स अपने साथ ले गया था. इसके बाद वो सच्चिदानंद पांडेय नाम के शख्स के घर रुकी थी.

पुलिस के मुताबिक इसके बाद इन लोगों ने कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नामवर कुशवाहा और उनकी पत्नी पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमला देवी से संपर्क किया. इन सभी ने मिलकर पीड़िता को राजस्थान के जयपुर पहुंचाया. इसके बाद सीकर जिले के रामपुर जोड़ा बस्ती के रहने वाले विक्रम चंद्र सैनी से उसकी शादी करा दी. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने जानकारी दी कि उसका विवाह बिना उसकी मर्जी के कराया गया था.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 दिसंबर को पीड़िता को ढूंढ निकाला. मामले को लेकर एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया,

“28 नवंबर, 2024 को पन्नूगंज थाना में एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मुकदमा BNS की धारा 137 (2) के तहत पंजीकृत हुआ था. 22 दिसंबर को पीड़िता की बरामदगी हुई. पूछताछ में ये बात सामने आई कि पीड़िता से मोबाइल के संपर्क में संदीप और महेंद्र जायसवाल थे. दोनों पीड़िता को लेकर अपने गांव सिल्थम आए थे. जहां इन्होंने 4 दिनों तक पीड़िता को रखा. 1 दिसंबर को पीड़िता को थाना चोपन निवासी सच्चिदानंद पांडेय और विमला देवी को हैंडओवर कर दिया.”

एडिशनल एसपी ने आगे बताया,

“विमला देवी ने अपनी लड़की की शादी पहले ही राजस्थान में कर रखी है. वहां वो लगातार संपर्क में थी. विमला देवी ने कमलेश जाट और विक्रम चन्द्र सैनी को बुलाया और उनके हाथों लड़की को 90 हजार रुपये में बेच दिया. जहां कमलेश जाट ने विक्रम चन्द्र सैनी से लड़की की शादी करा दी.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में शामिल सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदीप के पास से 30 हज़ार रुपये और विमला देवी से 34 हज़ार रुपये बरामद किए गए हैं. सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की विवेचना जारी है.

वीडियो: सोनभद्र केस अपडेट: रामदुलार गोंड BJP MLA को 25 साल की सज़ा